Latest:
उधमसिंह नगर

रम्पुरा में अपराधियों का नंगा नाच, लोगों में दहशत। कोतवाल से शिकायत के बाद पीड़ित के घर पर पथराव,फायरिंग। रम्पुरा पुलिस की भूमिका संदिग्ध, लोगों ने लगाया अपराधियों को सह देने का आरोप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर।एक तरफ एसएसपी मंजूनाथ टीसी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दंभ भरते हैं,वहीं रम्पुरा में अपराधी बेखौफ हैं।आलम यह की बीती रात एक घर घुसकर मारपीट करने वालों अपराधियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,इधर आज जब मामले की कोतवाल से शिकायत की गयी,तो कुछ देर बाद अपराधियों ने फिर पीड़ित के घर पथराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी,जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी,इधर लोगों द्वारा 112 पर दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक बीती रात रम्पुरा वार्ड नंबर 23 में कटोरी मंदिर के पास कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे, विघारानी पत्नी धर्मपाल की माने तो विरोध करने दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया बंटी कोली व साथियों ने विरोध करने पर उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उसकी पुत्री व बेटे को चोट आती है, आरोपी बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,इस मामले में उन्होंने रम्पुरा चौकी पुलिस में तहरीर देनी चाही लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली,आज इस मामले में उन्होंने कोतवाल से मिलकर पूरी घटना बताकर कार्यवाही की मांग की थी, कोतवाल ने रम्पुरा चौकी इंचार्ज को फोन करके कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे, लेकिन पीड़ित के घर पहुंचे से पहले ही आरोपियों ने फिर उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया।वह जब घर पर पहुंची तो आरोपियों ने फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल बाल बच गई। उसने तत्काल 112 पर फोन करके पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर पुलिस को आते देख ही आरोपी हथियारों के साथ फरार हो गए हैं। लोगों की माने तो बंटी नशा व हथियारों की तस्करी करता है। उसके कई अन्य अपराधियों से भी सम्बंध है, घटना के समय भी कई बड़े अपराधी मौजूद थे। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया की आरोपियों पर अड़ी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!