रुद्रपुर के श्री अनंतेश्वर धाम महादेव मन्दिर में हनुमान जी की 60 फिट ऊँची प्रतिमा स्थापित। भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर – सिडकुल के समीप स्थापित श्री राम बाजार बाजार स्तिथ श्री अनंतेश्वर धाम महादेव मन्दिर (60 फिट ऊँची प्रतिमा) में आज बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल 2023 श्री हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया. आज के कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा सहित सिडकुल की कम्पनीयों के अधिकारी भी पहुंचे, जिनका मंदिर कमेटी द्वारा रामनाम का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम में श्री रामायण पाठ बुद्धवार से प्रारम्भ हुआ, जिसका भोग आज प्रातः 9 बजे पड़ा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भण्डारा आयोजित किया गया।
श्री अनतेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री राम बाजार, इण्डस्ट्रीयल मार्केट के संस्थापक जसविंदर सिंह खरबन्दा ने बताया कि इस मार्केट एवं मंदिर की स्थापना सन् 2012 में हुई थी जिसमे इंडस्ट्री से संबधित सामग्री उपलब्ध है।विधायक शिव अरोरा ने सभी मंदिर कमेटी एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे देश में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. अगले बरस के श्री रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव तक अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा।
इस दौरान मंदिर संस्थापक जसविन्दर सिंह खरबन्दा, राजेन्द्र कालड़ा, सुशील गाबा, अध्यक्ष विपिन त्यागी, सुशान्त चौहान, अंकित बावा, हिमांशु नरूला, भानु चुघ, मोमेंद्र सिंह, हरजीत खुराना, रवि पांडेय, अनिल चिब्ब, अमित गुप्ता, इन्द्रपाल सिंह, रामकिशन खेड़ा, राजेन्द्र सिंह सर्वेश सक्सेना, उमेश शर्मा, संजीव गुप्ता, दिगविजय सिंह, संजय चौहान, राजेश कुमार, शिवम गंगवार, राम अवतार राजपूत, अशोक लाड,
जगजीत सिंह, अन्जुल त्यागी, आकाश जैन, अवतार सिंह, एडवोकेट, हरीश कुमार,
श्री घेवर देवासी, यू.के. सिंह, धीरेन्द्र भट्ट, नरेन्द्र नेगी, बिट्टू सिंह, गुलशन जुनेजा, संजीव आनंद, अखिलेश गुप्ता, प्रशांत चौरसिया, रोहित खुराना, अखिलेश गंगवार, पवन गंगवार