रुद्रपुर में छोटे पर्दे की बड़ी फिल्म बनकर तैयार। युवा वर्ग ने पशु प्रेम आधारित फिल्म की है तैयार। कलाकारों में फिल्म को लेकर भारी उत्साह
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड की औघोगिक राजधानी बन चुके रुद्रपुर शहर में युवा वर्ग ने एक पशु प्रेम पर बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया। फिल्म दो दिन बाद यानी 27 मार्च को रिलीज की जायेगी। जिसको लेकर फिल्म निर्माता और कालकारो में भारी जोश है।
फिल्म जुग्नू 27-03-2023 को रिलीज करने मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह मैसेज पहुॅचाना चाहते है कि हमें जो आवारा कुत्तों की मद्द करनी है और इस फिल्म के माध्यम से हम एन्टरटेनमेन्ट के साथ-साथ सोषल मैसेज देना चाहते है, यह फिल्म स्पेषल कुत्तों से प्यार करने वालों के लिये बनाई गई है, यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों को प्रभावित करेगी, बच्चों को इससे अधिक सीख मिलेगी कि जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये । इस फिल्म के माध्यम से रूद्रपुर एवं आस-पास क्षेत्रों को संदेष देना चाहते है । यह पूरी फिल्म की षूटिंग रूद्रपुर व आस-पास क्षेत्र में की गई है तथा इसमें अभिनिर्मित कलाकार रूद्रपुर के ही है, हम इस फिल्म के माध्यम से रूद्रपुर के टैलेन्ट को आगे बढ़ाना चाहते है । उन्होंने बताया की फिल्म जुग्नू कई फिल्म फैस्टिवल में नॉमिनेट हुई है और साउथ ड़ेली फिल्म फैस्टीवल में बैस्ट षॉट फिल्म बाई अ स्टूड़ेट फिल्म मेकर का अवार्ड़ जीता है । फिल्म जुग्नू की षूटिंग करीब ड़ेढ माह मे समाप्त हुई, फिल्म में उपयोग किया गया संगीत एवं संषोधन 6-7 माह में पूरा किया गया है, इस फिल्म में ड़ॉयरेक्टर के लिये सबसे बड़ी कठिनाई यह थी कि उसे एक जानवर को पूरी तरह अपने विष्वास में लेना पड़ा और फिर षूटिंग की गई एवं फिल्म में ऐसा प्रभाव ड़ाला गया कि लोगों को जानवरों (कुत्ते) के प्रति सहानुभूति बन सके ।
फिल्म जुग्नू में संगीत संगीत औबी रॉय ने दिया है, औबी रॉय एक बेहतर संगीतकार है उनके द्वारा पूर्व में कई बार अच्छा संगीत दिया गया है अतः इन्हें अपनी फिल्म में बेहतर से बेहतर संगीत ड़ालने एवं लोगों को आकृषित करने के लिए लिया गया था, संगीत के बोल जगजीत जैना के द्वारा लिखे गये है जोकि संगीत की गहराई को बताते । उन्होंने बताया की फिल्म जुग्नू को 27 मार्च को रेव सिनी प्लैक्स को कुछ स्पेषल गेस्ट के द्वारा लॉच किया जा रहा है और दर्षकों के लिये यह फिल्म यू-ट्यूब एवं ओ0टी0टी0 प्लैटफार्म पर भी उपलब्ध रहेगी, जहॉ दर्षक बिना झिझक के अपने परिवार के साथ इस फिल्म को पूर्ण आनन्द उठा सकते है ।
कलाकारों में फिल्म का स्टार कास्ट अभिनय छाबडा, नितिन कालरा, राहुल देव सिंह, प्रियंक भट्ट,विघा भट्ट, डायरेक्टर व लेखक अभिनय छाबड़ा, म्यूजिक अभय राय,सिंगर रजत मुंजाल सिनेमेटोग्राफर साहिल गुम्बर है।