Latest:
उधमसिंह नगर

सितारगंज हादसे में मृत छात्र के घर पहुंचे शुक्ला, दिया हर संभव मदद का भरोसा। घायलों के घर पहुंचकर भी जाना हाल

नरेन्द्र राठौर 

किच्छा । बाल दिवस के दिन किच्छा के वैद्य सुधीराम बालिका इंटर कॉलेज की बस का सितारगंज में दुर्घटना होने से सुनहरा बंगाली कॉलोनी आजादनगर की मृतक छात्रा के घर पहुंचकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही दुर्घटना में घायल छात्राओ से मुलाकात किया एवं परिजनों को उचित इलाज कराने में हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया!


पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिस दिन सितारगंज मार्ग में दुर्घटना हुई उस दिन क्षेत्र से बाहर थे, क्षेत्र में वापस लौटते हुए सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षिका एवं छात्रा जिनकी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है साथ ही सभी घायल छात्राओं के घर पहुंच कर परिवारजनों से मुलाकात किया! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी हुई उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया मुख्यमंत्री जी ने तत्काल दुर्घटना में मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए एवं घायलों को बेहतर उपचार में आ रहे समस्त खर्च सरकार द्वारा निर्वहन करने की घोषणा की व घटना की मजिस्ट्रियल जांच को निर्देशित किया! कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है! इस दौरान सभासद राजकुमार कोहली, मिथुन मंडल, हीरा सरकार, अमर मजूमदार, किरण मंडल, प्रदीप पुजारा, रमन कोहली, रमन शर्मा, प्रभजोत सिंह, चंदन जायसवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे!

error: Content is protected !!