दुबई भागने से पहले 50 हजार का ईनामी बदमाश दबोचा। दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी। उत्तराखंड,यूपी,राजस्थान में दर्ज हैं संगीन मामले।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। पचास हजार के इनामी बदमाश को एसओजी और पुलिस की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। बदमाश पर राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली में 40 से अधिक केस दर्ज हैं। जिले में पूर्व में हुई हत्या समेत कई मामलों में भी बदमाश का नाम आया है। पंजाब के बड़े किलर गैंग से उसका ताल्लुक होने की बात भी समाने आती है। बदमाश के पास से अंग्रेजी पिस्टल, पासपोर्ट, 36,000 की नकदी मिली है।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 30 जून को करतारपुर (गदरपुर) में बलबीर सिंह पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में मोहनपुर(दिनेशपुर) निवासी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा प्रधान सहित दो लोगों का नाम सामने आया था। घटना के बाद से जग्गा प्रधान फरार हो गया था। बरेली, दिल्ली तक सक्रिय जग्गा पर राजस्थान में भी दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों बाजपुर दोराहे पर हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या और किच्छा रोड पर दर्जी को पीटने वालों में भी जग्गा शामिल था। उस पर गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर में मारपीट, धमकी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं। इसलिए वह पुलिस की निगाह में था।
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि जग्गा दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में हैै। आनन-फानन एसओजी की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहां काफी जांच-पड़ताल के बाद जग्गा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर रुद्रपुर ले आई। एसएसपी ने बताया कि हत्या के प्रयास, बलवा, धमकी की धाराओं के तहत जग्गा प्रधान का चालान कर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।