Latest:
उधमसिंह नगर

इंतजार खत्म,कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का ट्रायल शुरू।जल्द सुचारू रूप से काम करेगा प्रोसेसिंग प्लांट-मेयर रामपाल। शहर को कूड़े के ढेर मुक्ति मिलने की जगी उम्मीद

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। शहर में झा इंटर कॉलेज के पीछे बन रहे नगर निगम के प्रोसेसिंग प्लांट में मंगलवार को मेयर रामपाल सिंह ने प्लांट का ट्रायल शुरू कराया। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग प्लांट जल्द सुचारू रुओ से काम शुरू करेगा इससे शहर को स्वच्छ बनाने मे मदद मिलेगी।

 

                      मेयर रामपाल सिंह मंगलवार को झा इंटर कॉलेज के पीछे बन रहे नगर निगम के प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुँचे। यहां उन्होंने प्लांट के निर्माण कार्यो की जानकारी ली ओर प्लांट में गोबर डालकर ट्रायल प्रारंभ कराया। इससे पहले उन्होंने वहां पूजा अर्चना करते हुए नारियल भी फोड़ा। मेयर ने घरों से गोबर उठाने के लिए सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल को अलग से वाहन लगाने के लिए निर्देश भी दिए। साथ ही सब्जी मंडी का कूड़ा एवं घरों से निकलने वाला गीला कचरा एकत्र करने के लिए टीमों का गठन करने के लिए भी निर्देशित किया। मेयर ने कहा कि अब घरों से निकलने वाला गीला कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में प्रोसेस किया जाएगा। जल्द ही यह प्लांट सुचारू रूप से काम करने लगेगा इससे शहर को गंदगी से निजात मिलेगी और घरों से निकलने वाले कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण भी हो सकेगा। मेयर ने कहा शहर को साफ और सुंदर बनाना सबकी जिम्मेवारी है। इसके लिए सिर्फ नगर निगम पर ही निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन जनसहयोग के बिना यह काम संभव नहीं है। शहर तभी स्वच्छ और सुंदर होगा जब सभी लोग इसमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर या नालियों में ना फैंके। इससे न सिर्फ बिमारियां फैलने की संभावना बढ़ती है वहीं नालियां चोक होने से जलभराव की समस्या भी पैदा होती है। साथ ही मेयर ने कहा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टविन में रखें ओर नगर निगम के वाहन में ही डाले।इस अवसर पर मैलहम कंपनी के संचालक समीर रेगे, जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट सुरेश राजपूत रुपेश कदम,प्रबंधक विकास कुमार युवराज सिंह शुभम सिंह सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल,गौतम कुमार,रोहित कुमार मेयर प्रवक्ता हरीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!