Latest:
उधमसिंह नगर

जसपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने दिग्विजय। 

विजय जोशी 

जसपुर।कोरोना महामारी के चलते 4 वर्षों के बाद हुए बार एसोसिएशन जसपुर के चुनाव में दिग्विजय चौहान को अध्यक्ष चुना गया। शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति जसपुर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे से पर्यवेक्षक उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य हरि सिंह नेगी तथा मेहरबान सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी विजेंद्र चौधरी एडवोकेट एवं चुनाव अधिकारी संदीप चौधरी तथा प्रदीप कुमार एडवोकेट की देखरेख में मतदान शुरू किया गया। विजेंदर चौधरी ने बताया कि 124 अधिवक्ताओं में से 115 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 6 अधिवक्ता बीसीआई सर्टिफिकेट न होने के कारण तीन अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड में न होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। उन्होंने बताया अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र जीत सिंह, दिग्विजय सिंह ,भूदव सिंह , उपाध्यक्ष के लिए सतपाल जोशी व राजकुमार ,सचिव पद के लिए अनिल जोशी ,सलीम अहमद,राकेश कुमार, उप सचिव पद के लिए जुल्फिकार अली , संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए महिपाल सिंह व विकास अरोरा मैदान में थे। जिसमें से दिग्विजय सिंह 61 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष चुने गए।देवेंद्र जीत सिंह को 48 वोट तथा भूदेव सिंह को 5 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार को 61 वोट प्राप्त कर विजय घोषित किए गए जबकि सतपाल जोशी को 37 वोट पर सबर करना पड़ा।सचिव पद के लिए सलीम अहमद ने 54 मत प्राप्त कर जीत हासिल की ।जबकि अनिल जोशी को 34 वोट मिले तथा राकेश को 23 मत प्राप्त हुए । । उपसचिव के लिए संदीप शर्मा को 60 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जुल्फिकार को 52 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के लिए महिपाल सिंह ने 60 वोट प्राप्त जीत हासिल की। जबकि विकास को 5 3 वोट मिले ।बधाई देने वालों में सुंदर पाल सिंह एडवोकेट, शिवपाल सिंह एडवोकेट ,चौधरी रवि सिंह एडवोकेट, मुनेश कुमार ,मोहम्मद नईम, सोहेल अंसारी ,धर्मपाल सिंह ,अरविंद चौहान, राजीव कुमार, देवेंद्र मोहन जॉनी, हरीश नेगी, संजय चौधरी आदि शामिल रहे।

 

फोटो , जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में नवनियुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं पदाधिकारी गण तथा अधिवक्ता गण

error: Content is protected !!