ब्रेकडाउन हुआ तो जीएम और चीफ इंजीनियर के वेतन से नुकसान की कि जाएगी भरपाई किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन करने के दौरान बोले गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा।
नरेन्द्र राठौर
किच्छा । चीनी मिल के पेराई सत्र के दौरान मिल में ब्रेकडाउन हुआ तो मिल के चीफ इंजीनियर एवं जीएम के वेतन से नुकसान की भरपाई की जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने चीनी मिलों के नवीन पेराई सत्र से पहले ही चीनी मिलों के जीएम एवं चीफ़ इंजीनियर को पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी दे दी है।
उत्तराखंड सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल के 2022–23 के नवीन पेराई सत्र के उदघाटन अवसर पर उक्त शब्द कहे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने संयुक्त रूप से हवन-पूजन कर नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार ने कर दिया है। किसानों को मिल परिसर में बेहतर सुविधाएं दिलाना ही उनका लक्ष्य है। नवीन पेराई सत्र के गन्ने का समय से भुगतान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि किसान गन्ने का उत्पादन बढ़ाएं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उपस्थित किसानों को बताया कि सरकार ने किसानो की समस्याओं को देखते हुए चीनी मिलों में ब्रेक डाउन होने पर नुकसान की भरपाई चीनी मिलों के जीएम एवं चीफ इंजीनियर के वेतन से किए जाने का सरकार ने पत्र लिखकर उन्हें चेतावनी दे दी है। अब किसान बेफिक्र हो जाएं की चीनी मिलों में ब्रेक डाउन होगा। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देते हुए चीनी मिलों में पेराई सत्र के दौरान स्वच्छ जल, शौचालय, विश्राम गृह, के अलावा वाहनों के टायरों के पंचर जोड़ने वालों की व्यवस्था की गई है ताकि टायर पंचर होने पर उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। कैबिनेट मंत्री ने तौल कांटे पर सबसे पहले बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए किसान को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किया। पेराई सत्र के बाद उन्होंने चीनी मिल के बॉयलरों आदि मशीनों का बारीकी से निरक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष समय पर गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान होने के कारण किसानों की गन्ने की खेती के प्रति रुचि बढ़ी है। इस बार 20 प्रतिशत गन्ना क्षेत्र बढ़ा है। पेराई सत्र के उदघाटन के मौके पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के अलावा मनमोहन सक्सेना, कुंदन लाल खुराना, विवेक राय आदि थे।