सब स्टेशनों में लोड नियंत्रण में, रोस्टिंग शून्य। प्रबंधक निदेशक उत्तराखंड कारपोरेशन ने नवाेदय सब स्टेशन का किया निरीक्षण – कहा बिजली की आपूर्ति मांग के अनुसार,उपभोक्ताओं को चाहिए कि कम से कम एसी चलाएं
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने रविवार को नवोदय सब स्टेशन का निरीक्षण किया । उन्होंने सब स्टेशन पर ट्रांसफारमर व चल रहे लोड की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति सामान्य है, कहीं भी एक मिनट की रोस्टिंग नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह इस समय संयम बरतते हुए घरों में एसी, कूलर आदि कम से कम चलाएं। इससे न केवल बिजली की बचत होगी वहीं क्षमता से अधिक सब स्टेशनों पर पड़ने वाले अत्यधिक लोड को कम किया जा सकेगा।
प्रबंध निदिशक उत्तराखंड पावर कारपोरेशन अनिल कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदेश व जिले में की जा रही है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर को भी पूरी बिजली मिल रही है। सभी सब स्टेशन आपूर्ति के अनुसार नियंत्रण में है और कहीं भी एक मिनट के लिए भी रोस्टिंग नहीं की जा रही है। कोई फाल्ट आदि होने पर ही विषम परिस्थितियों में ही रोस्टिंग की जा रही है। प्रबंध निदेशक ने साफ किया कि भीषण गर्मी में हम सभी की जिम्मेदारी है कि जरूरत के अनुसार ही घरों पर एसी चलाएं। जरूरत न हो तब एसी का प्रयोग या अन्य उपकरणों का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि नवोदय सब स्टेशन की क्षमता 33 केवीए की है। आने वाले दिनों में कुछ सब स्टेशन की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल सभी सब स्टेशन नियंत्रित होकर बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। उनके साथ ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक परिचालन एमआर आर्या ने भी मौजूद अभियंताओं से बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। प्रबंध निदेशक ने अधिक्षण अभियंता शेखरचंद्र त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जो भी टीमें हैं किसी भी फाल्ट की सूचना पर तत्काल सक्रिय होकर इसे दुरुस्त करेंगी। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। सरकार की मंशा यही है और इस दिशा में ऊर्जा निगम स्फूर्त प्रयास कर रहा है।
बाक्स
हल्दवानी में नए बिजली घरों के लिए जमीन खोजें अधिकारी
रुद्रपुर : रेडिसन होटल में रुद्रपुर, हल्द्वानी, चंपावत के ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पावर कारपोरेशन अनिल कुमार यादव ने निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं आपूर्ति से संबंधित बेहतर रखी जाएं।
ब्रेकडाउन की सूचना तत्काल मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाए इसका अपडेशन ग्रुप में अपलोड किया जाए। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह पर्याप्त मात्रा में ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रखें। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना पर तत्काल बदला जाए। हल्द्वानी क्षेत्र बढ़ते लोड की समस्या को देखते हुए भविष्य की कार्ययोजना बनाकर नए सब स्टेशनों के निर्माण के लिए जमीन खोजने के निर्देश दिए। इसके लिए अभी तक की कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट कर स्थिति सुधारने की चेतावनी दी। प्रबंधन निदेशक ने कमलुआ गांजा व काठगोदाम बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि की स्वीकृति देते हुए 10 दिन के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य अभियंता सिडकुल नरेंद्र सिंह टोलिया, अधीक्षण अभियंता शेखरचंद्र त्रिपाठी ने सब स्टेशन से होने वाली बिजली की आपूर्ति व फीडर की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक चंपावत से सीधे रुद्रपुर पहुंचे और यहां से निरीक्षण के बाद रेडिसन होटल में होने वाली विभागीय बैठक लेने चले गए। इस दौरान अधिशासी अभियंता जीएस कार्की, जेई सुभाषचंद्र शर्मा, जेई सतेंद्र जोगियाल,एसडीओ गदरपुर प्रवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।