Latest:
उत्तराखंड

उदय के राज में कल्याणी को अतिक्रमण से मिलेंगे मुक्ति।शहर की लाइफ लाइन का सैकड़ों अतिक्रमणकारी घोट रहे गला। डीएम ने गठित की कमेटी,जल्द शुरू होगा एक्शन 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर में 2021 में आए पानी के जलजले को लोग आज भी नहीं भूले है।चंद घंटों की बारिश के बाद हर जगह पानी ही पानी था, जिसमें सैकड़ों बेजुबान मौत की नींद सो गए थे,तो करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ था,बजह सिर्फ एक थी कल्याणी नदी पर हुआ अतिक्रमण। अतिक्रमण ने नदी का गला घोट दिया तो पानी शहर के हर कोने तक पहुंच गया।

इधर भारी तबाही के बाद प्रशासन जागा। नगर निगम, राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग ने कल्याणी नदी का गला घोंटने वाले अतिक्रमणकारियों का चिन्हिकरण किया, लेकिन बाद में यह मामला राजनीति के दबाव में ठंडे बस्ते में चला गया है। लोग बार बार कल्याणी के कल्याण की मांग उठाते रहे।

इधर करीब तीन वर्ष बाद अव कल्याणी के कल्याण की सुध डीएम उदय राज सिंह ने ली है। बताया जा रहा कि कल्याणी का गला घोट रहे करीब 400 अवैध निर्माण चिन्हित कर लिए गए हे। प्रशासन इन अतिक्रमण को ध्वस्त कर नदी को खुली सांस लेने की तैयारी कर रहा। इसको लेकर प्रशासन कुछ बैठक हो चुकी है, जिसमें जिले की सभी नदियों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई है।

डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि रुद्रपुर में कल्याणी नदी के आसपास हुआ अतिक्रमण बड़ी समस्या है, नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी जांच के बाद नदी को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि नदी में अतिक्रमण करने वाले लोगों को सस्ते घर उपलब्ध कराने की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शहर को बाड से बचाने के लिए नदी को अतिक्रमण मुक्त करना ज़रूरी है,इसका अभियान शुरू किया जायेगा।

error: Content is protected !!