एसएसपी के आदेश पर सूदखोर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।उधार की रकम चक्रवृद्धि ब्याज सहित वसूलने के बाद अपने भी कोर्ट के माध्यम से फंसाने का आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। उधार की रकम चक्रवृद्धि ब्याज सहित वसूलने के बाद भी एक सूदखोर ने अपने साथी के द्वारा कर्ज लेने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। एसएसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विष्णु कुमार पटवा पुत्र अशोक पाल पटवा निवासी वार्ड 11, अग्रवाल धर्मशाला वाली गली रूद्रपुर ने कहा है कि उसने हरपाल सिंह गिल पुत्र दलविन्दर सिंह गिल निवासी पालमग्रीन से वर्ष 2021 में 20 हजार रूपये उधार लिए थे और उसे दो ब्लैंक हस्ताक्षरित चैक दिये थेे। बताया कि उसने उधार ली धनराशि को चक्रवद्धी ब्याज सहित वापस कर दिया। लेकिन उसके चैक वापस करने के लिए वह टालमटोल करता रहा। बताया कि बाद में उसे पता चला कि हरपाल सिंह अपने गैंग से मिलकर ब्याज का व्यवसाय करता है और लोगों को अपने जाल में फँसा कर उनके ब्लैक चैक से ब्लैकमेल करता है और अवैध वसूली करता है। लगभग 400-500 ऐसे ही प्रताडित लोग है जिनका यह शिकार कर चुके है। विष्णु का आरोप है किे उक्त व्यत्तिफ़ ने अपने किसी व्यत्तिफ़ के माध्यम से उसके विरुद्ध चैक से वसूली के लिए कोर्ट में मुकदमा कर दिया है। जो उसके साथ धोखाधड़ी है। जिस कारण उसका लगातार उत्पीडन हो रहा है। उसने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सूदखोर के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है।