कुंडा में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार। आरोपियों ने जंगल में छिपा रखा था चोरी का ट्रैक्टर
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका),। ऊधमसिंहनगर के थाना कुंडा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में दो यूपी के जिला बिजनौर के निवासी हैं। रविवार को कुंडा थाने में एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 15 जून 24 को धर्मवीर सिंह पुत्र जोहर निवासी ग्राम गढीनेगी थाना कुंडा ने पुलिस को तहरीरी दी। तहरीर में बताया कि 11 जून 24 को ट्रेक्टर संख्या यूके18 आर 1314 घेर में खड़ा कर परिवार से साथ ससुराल गदरपुर चला गया था। 15 जून को घर वापस आया तो ट्रेक्टर वहां पर खड़ा नही था। खोजबीन की ,पर कोई पता नहीं चला। एसपी काशीपुर, सीओ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा विक्रम राठौर के नेतृत्व में चोरी ट्रेक्टर की बरामदगी को पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। इस दौरान ट्रैक्टर चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया नोट किया। इसके बाद पुलिस ने मुखविर की सूचना पर नादेही चौराहे से जाफरपुर की ओर एक किलोमीटर की दूरी पर नहर किनारे जगपाल सिंह उर्फ कलुआ पुत्र पान सिंह निवासी गढीनेगी, देवेन्द्र सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर,अनुज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में तीनों ने ट्रैक्टर गढीनेगी से चोरी करने की बात कबूल की। पतरामपुर के जंगल में छिपा कर रखा था। एसपी काशीपुर ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर शातिर किस्म के है। गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। टीम में एसआई होशियार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।