Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में भष्टचार की सड़क पर बड़े आंदोलन की तैयारी!आवास क्षेत्र में बाजार बंद कर सकते हैं व्यापारी।पीडब्ल्यूडी की भूमिका पर सवाल।जेई को निवर्तमान पाषर्द ने सुनाई खरी-खोटी की video वायरल

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर के आवास विकास क्षेत्र में 1.63 करोड़ की लागत से बन रही सड़क विवादों में घिर गई है। सड़क निर्माण में हो रही मनमानी को लेकर लोगों में भारी है,तो क्षेत्र के व्यापारी बाजार बंद कर रोष जताने की तैयारी कर रहे हैं। मामले में सड़क का निर्माण कर रहे पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बताया जाता कि कमीशन के चलते सड़क निर्माण में बड़ा भष्टचार की पटकथा तैयार की गई है।

 

आपको बता कि आवास विकास के मुख्य बाजार में पीडब्ल्यूडी टाइल्स रोड का निर्माण कर रहा है, बताया जा रहा कि सडक विधायक की सिफारिश पर राज्य योजना से स्वीकृत हुई है,जिसकी लागत 1.63 करोड़ रुपए है,इधर सड़क का काम शुरू होने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है, लोगों का कहना है कि उन्होंने हाट मिक्स या सीसी रोड की मांग कुछ थी, टाइल्स रोड शहर में जहां भी पहले डाली गई है,छ: माह में ही टूट गई है, लोगों ने सड़क निर्माण में भारी अतिमिताओं के आरोप भी लगाए हैं, टैक्निकल विभागों से जुड़े जानकारों की मानें तो टाइल्स रोड के नीचे एक फिट का वेस बिछाया जाता है, जिसके बाद उसपर सीमेंट से मिक्स रेत डाली जाती है, लेकिन करीब दो सौ मीटर हो चुके टाइल्स रोड निर्माण में ऐसा नहीं किया गया है, ऐसे में बारिश के समय यह रोड टूट जायेगी।

इधर सड़क निर्माण के लिए जो बजट पास हुआ है,उसको लेकर सभी हैरान हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के ही कुछ अधिकारियों का कहना है,कि यदि सड़क हाट मिक्स बनती तो इसका खर्चा ज्यादा से ज्यादा 80 लाख रुपए आता, यानी की यह पूरी तरह साफ हो गया है,कि टाइल्स सड़क निर्माण के पीछे पूरी तरह भष्टचार की पटकथा तैयार की गई, इसमें कौन कौन शामिल हैं यह जांच का विषय है।

इधर टाइल्स रोड के विरोध में आवास विकास के व्यापारी और आम जनता बडे आंदोलन की तैयारी कर रही है। मीडिया में यह मामला उठाने के व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद का ऐलान किया था, लेकिन ईद की छुट्टी होने की बजह से उसे स्थगित कर दिया गया, सूत्रों की मानें तो व्यापारी व आम जनता मंगलवार को आंदोलन कर सकती है,इसको लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया है।

error: Content is protected !!