तैनाती स्थल पर नहीं लिया चार्ज पूर्ति विभाग के अफसर।लंबे समय से जमें अधिकारी व कर्मियों का 10 जून हुआ था स्थानांतरण। उपायुक्त कुमाऊं ने पत्र जारी कर मांगी रिपोर्ट
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। प्रदेश में पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों का बीती 10 जून को ट्रांसफर किया गया था। मगर कुछ लोगों ने अभी तक नए तैनाती स्थल पर चार्ज नहीं लिया है। खाद्य उपायुक्त कुमाऊं विपिन कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है कि यदि स्थानांतरित कार्मिकों ने जल्द नए तैनाती स्थल में योगदान नहीं दिया तो उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अपने- अपने जिले के अंतर्गत स्थानांतरित हुए सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर इसकी सूचना खाद्य आयुक्त कार्यालय को ‘भेजना सुनिश्चित करें। खाद्य उपायुक्त के इस आदेश से स्थानांतरित कार्मिकों में हड़कंप मचा है। इस बीच कई लोग अपना तबादला रुकवाने की जुगत में भी लगे हैं।
ऊधमसिंहनगर में दो पूर्ति निरीक्षक को नहीं किया रिलीव
रुद्रपुर : ट्रांसफर आदेश के 10 दिन बाद भी जिले के दो पूर्ति निरीक्षकों की रिलीव नहीं किया जा रहा है जबकि पूर्ति निरीक्षक रिलीव कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बीते 10 जून को रुद्रपुर की पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी का बागेश्वर और गदरपुर के पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र का चंपावत ट्रांसफर कर दिया गया था। मगर अभी तक इन दोनों को
रिलीव नहीं किया गया है। तबादला आदेश में शासन की ओर से उन्हें सात दिन में नए तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण कर रिपोर्ट देने को कहा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों पूर्ति निरीक्षक रिलीव कराने के लिए डीएसओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।