ऊधमसिंहनगर में बना भष्टचार का रपटा पुल!सिर्फ आठ बंबे डालकर ले लिया 16 लाख का भुगतान। सिंचाई विभाग और ठेकेदारो पर मिलीभगत का आरोप।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर क्षेत्र के एक गांव को गदरपुर से जोड़ने के लिए बना रपटा पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सिस्टम और ठेकेदार की मिलीभगत से बने पुल को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है,तो मौके लाखों रुपए खर्च करके सिर्फ 08 बंबे डालकर पूरे पैसे की बंदरबांट हो गई है।शोसल मीडिया पर मामला उठाने के बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार सेटेलमेंट करने में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर क्षेत्र के सुंदरपुर के पास भाखड़ा नदी वह रही है, जिसके चलते गांव के लोगों को लंबा रास्ता तय करके गदरपुर जाना पड़ता था, ग्रामीण लंबे समय से पुल निर्माण की मांग उठा रहे थे, पिछ्ले वर्ष नदी पर सिंचाई विभाग से 16 लाख की लागत से रपटा पुल मंजूर हुआ था,जिसका ठेका एक चर्चित भाजपा नेता को मिला था, ठेकेदार ने आठ बंबे डालकर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। ग्रामीणों की मानें तो पुल का उद्घाटन भाजपा के जिला महामंत्री अमित नारंग ने और एक अन्य नेता ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किया था। रविवार को ग्रामीणों ने रपटा पुल में हुए भष्टचार को लेकर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था, ठेकेदार ने नदी से रेत और मिट्टी खोदकर बंबे के ऊपर डालकर इतिश्री कर ली है। ठेकेदार भी भाजपा नेता ही बताएं जा रहे हैं,आलम यह कि बंबो के नीचे से पानी वह रहा है,पुल के दोनों तरफ कीचड़ से निकलना मुश्किल हो रहा है।बारिश में पानी पुल के ऊपर से बहेगा, इसलिए पुल का होना और होना बराबर है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में बड़े भष्टचार का आरोप लगाया है। मौके पर पुल को देखकर भी भ्रष्टाचार की बात आसानी से समझी जा सकती है। इधर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने विभाग द्वारा ऐसा कोई पुल बनाया गया है,इसकी जानकारी होने से इंकार किया है।
इधर पुल निर्माण मे हुए धामी सरकार की भष्टचार मुक्त दावे की भी पोल खुल गई
है।