धौरा डाम क्षेत्र में जल भराव का पूर्व विधायक शुक्ला ने किया निरीक्षण।प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर ली जानकारी
नरेन्द्र राठौर/किच्छा(खबर धमाका)।:- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के ग्राम नजीमाबाद धौरा डाम में सावन सिंह गुरुद्वारा लाइन, दीवान पट्टी, और प्रहलाद फॉर्म लाइन के डूब क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष धौरा डैम में पानी का स्तर पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक बढ़ गया है, जिसके परिणामस्वरूप डैम क्षेत्र के खेतों में लगी फसलें डूब गई हैं और कई घरों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इससे ग्रामीणों में महामारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विकट स्थिति में अब तक मौजूदा विधायक क्षेत्र से नदारद है और उनकी स्थिति की सुध नहीं ली है। अपनी पीड़ा और उपेक्षा से व्यथित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से मदद की गुहार लगाई।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने तुरंत उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से टेलीफोन पर बात की और धौरा डैम में पानी का स्तर कम करने की मांग की, जिससे प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने आग्रह किया कि डैम से कम से कम 2 फीट पानी छोड़ा जाए ताकि फसल और घरों को बचाया जा सके। बताते चलें कि यह डैम उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है!
उत्तरप्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर अधिकारियों से तुरंत वार्ता करेंगे और आवश्यक निर्देश जारी करेंगे। मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे डूब क्षेत्र के निवासियों को राहत मिल सके।
इसके बाद, राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से भी वार्ता की और रुहेलखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के कहा ताकि डूब क्षेत्र को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जा सकें। उन्होंने अधिकारियों से इस गंभीर समस्या का ठोस और दीर्घकालिक समाधान निकालने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि डैम क्षेत्र के निवासियों के कठिनाइयों व समस्याओं को मौजूदा जनप्रतिनिधि द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि उनके घर और फसलें सुरक्षित रहें और किसी प्रकार की महामारी का खतरा न हो। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के त्वरित हस्तक्षेप और समस्या के प्रति गंभीरता को देखते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके द्वारा उठाए गए ठोस कदमों से उन्हें जल्द ही राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय साहनी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह विर्क, अजय साहनी, डॉक्टर सावन, राजाराम, लक्ष्मण सिंह, देशराज, शिवनाथ, रामबालक, मोहन साहनी, राजू चौहान, बच्चन सिंह, गुरदेव सिंह, बग्गा सिंह, कमलजीत सिंह, मदन, वासुदेव, ललिता देवी, हरजिंदर कौर, उषा, कलावती, राजेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज चौहान, डॉक्टर चरणजीत सिंह, गुलाब सिंह, मनजिंदर सिंह चीमा, राजकुमार चौहान, गणेश प्रसाद समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।