भाजपा नेता गौरी ने राज्य आंदोलनकारी तरुण के साथ सीएम धामी से की मुलाकात। नगला में सड़क चौड़ीकरण की मांग
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।-नगला में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ राज आंदोलनकारी भाजपा नेता तरुण पंत और रुद्रपुर के निर्वतमान पार्षद सुरेश गौरी के नेतृत्व में तमाम लोगों ने हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सोंपा । सीएम धामी को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगला को सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद घोषित किया गया है , जिसको लेकर नगला निवासी भाजपा सरकार का हार्दिक अभिनन्दन एंव आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लगातार फोर लाईन को लेकर नगला में बसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है पूर्व में भी कई बार जन प्रतिनिधियों एवं नगला निवासियों के द्वारा आपको इस विषय से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि सभी नगला निवासी फोर लाइन का स्वागत करते है तथा मांग करते है कि वर्तमान में जो अभी हाईवे टू लाईन बनी हुयी है उसको सेन्टर से लेकर 50 फिट इधर और 50 फिट उघर नपाई करवाकर रोड़ का चौड़ी करण करा दिया जाए। जिससे हम लोग भी बचे रहेंगे और फोर लाइन भी बन जायेगी। उन्होंने कहा कि नगला में द्वितीय विश्वयुद्ध मैं लड़े हुए सैनिकों के परिवार रहते हैं और कारगिल युद्ध में लड़े हुए सैनिकों के परिवार भी वहां निवास करते हैं और प्रमुख चार राज्य आंदोलनकारी के परिवार भी नगला में निवास करते हैं
इसलिए अनुरोध है कि जिससे हम सभी परिवारों की रक्षा हो सके, फोर लाईन को सेन्टर से 50 फिट इधर और 50 फिट उधर करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, पूरन सिंह परिहार, विक्की पाठक ,अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार ,विकास पुजारी, , नारायण सिंह, सुंदर सिंह ,नौबत राम आदि शामिल थे।