छात्र-छात्राओं नें जाना मृदा रहित खेती की तकनीक।नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के छात्रों ने उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद का किया भ्रमण।
नरेन्द्र राठौर
पंतनगर। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बॉयोटेक विभाग) में भ्रमण पर आये आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के बीस छात्रों नें पेयजल जांच विधि के साथ मृदा रहित खेती (हाइड्रोपोनिक) तकनीक से अवगत हुए।
परिषद के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार के मार्गदर्शन संचालित कार्यक्रम में कुमारगंज, अयोध्या से आये वेटरनरी स्नातक अंतिम वर्ष के बीस छात्रों को परिषद का भ्रमण कराया गया और संचालित शोधकार्यों और क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। वैज्ञानिक डा. मणिन्द्र मोहन शर्मा नें छात्र-छात्राओं को परिषद की आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया और पेयजल जल गुणवत्ता जांच विधि, मृदा रहित खेती, टिश्यू कल्चर से कीवी उत्पादन और मॉलिक्यूलर परीक्षण तकनीक की जानकारियां दी।
वैज्ञानिक सहायक अनुज कुमार और जितेंद्र सिंह बोहरा नें पॉलीहाउस में हाइड्रोपोनिक कृषिकरण से उत्पादित हो रही धनिया, लेटस (सलाद पत्ता), स्पिनैच, शिमला मिर्च,पुदीना इत्यादि फसलों को उगाने और हार्वेस्टिंग की विधि को विस्तार से बताया। यहां पंत विवि के डॉ. अमन कम्बोज, परिषद के जितेंद्र बोहरा, अनुज कुमार, केशव रावत, ललित मिश्रा, मनोज शाह उपस्थित रहे।
फ़ोटो 1- पॉलीहाउस में मृदा रहित खेती की जानकारी लेने के दौरान परिषद के वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र मोहन शर्मा, डॉ. अमन कम्बोज सहित छात्र-छात्राएं।