इंस्पेक्टर साहब को नशेड़ी थमाया कोरा कागज।बोला महिला ने पीटा है मुकदमा दर्ज कर लो।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। नशे का सुरूर व्यक्ति को कितना बेकार कर देता है,इसका उदाहरण शुक्रवार को तब देखने को मिला,जब एक नशे में धुत व्यक्ति पुलिस के पास कोरा कागज लेकर पहुंचा गया,पहले वह मौके पर मौजूद दो इंस्पेक्टर और एएसपी से हाथ जोड़कर यूं ही कार्यवाही मांग करता रहा,और जब पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही के लिए तहरीर मांगी तो नशे में धुत व्यक्ति अपनी जेंव से कागज निकालकर रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर को थमा दिया। कोतवाल ने जब कागज खोला तो पता चला वह कोरा कागज है, जिससे काफी देर तक पुलिस अधिकारी हैरान रहे, बाद में पुलिस अधिकारी चलते बने।
दरासल शुक्रवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शहर के डीडी चौक का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का पाठ पढ़ाया था, एसएसपी के जाने के बाद रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा और एसपी क्राइम, आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा डीडी चौक पर मौजूद चौकी पर रुक गये। जहां पर रुद्रपुर कोतवाल और ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष में कानून के धाराओं को लेकर बहस हो रही थी,तभी नशे में हालत में एक व्यक्ति वहां पहुंच गया, व्यक्ति का कहना था वह खटीमा का रहने वाला है, ट्रांजिट में किराए पर रहकर वह एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है,एक महिला ने उसकी पिटाई की है, पुलिस पहले तो समझी की पिटाई करने वाली उसकी पत्नी होगी, लेकिन पूछताछ में पता चला की महिला कोई दूसरी है, फिलहाल ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को तहरीर सौंपने पर कार्यवाही का भरोसा दिया है।