Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लगातार हो रहा पलायन,नेगी। समाजिक कार्यकर्ता बोले पलायन सुनशान होते गांवों में जानवर दे रहे दस्तक।

नरेन्द्र राठौर 

अल्मोड़ा -उतराखंड राज्य के सबसे पलायन करने में पौड़ी जिला व अल्मोड़ा जिला है।ये पांच सालों में पौड़ी जिले व अल्मोड़ा जिले से पलायन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन होने का मुख्य कारण रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य ये तीन चीजों के अभाव के कारण आज उतराखड के पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार युवाओं का पलायन बडते जा रहा है।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया पांच सालों में उत्तराखंड के संपन्न शहरों में मात्र व शिशु मृत्यु दर बडती जारही है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में 30.6फिसदी व शहरी क्षेत्रों 36.2। नेगी ने बताया पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन होने से गांव के गांव धीरे धीरे सुनसान है। इस सुनसान की स्थिति से आज उतराखड के पर्वतीय क्षेत्रों में बाघ,व जंगली सुवर आदि जंगली जानवरों का आतंक बढ़ते जा रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों लोगों का आना जाना बन्द होने से बाघ व भालू व
जंगली सुवरो ने गांवों में आकर दिन पर दिन आतंक फैलाया है। प्रताप सिंह नेगी समाजिक का कहना हर साल उत्तराखंड में 60से ज्यदा लोगों को जंगली जानवरों के द्बारा मारा जा रहा है।ये आंकड़े में कोई गिरावट नहीं आई आये दिन बाघ,हाथी, तेंदुआ,भालू जैसे जंगली जानवरों के द्बारा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की मौत हो रही है।

error: Content is protected !!