चिटफंड का खेल,अब भाजपा ले सकती एक्शन!आरोपी व उसे सह देने वालों की भी होगी जांच। भाजपा जिलाध्यक्ष बोले गलत लोगों की नहीं है पार्टी में जगह, हाईकमान को भेजी जायेगी रिपोर्ट।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री पर लगे चिटफंड के आरोप के मामले में पुलिस के बाद भाजपा भी एक्शन लेने की तैयारी में है। आरोपी को सह देने बाले एक जनप्रतिनिधि और पूर्व जिलाध्यक्ष से भी पार्टी जबाब तलब कर सकती है। जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने इसको लेकर सख्त एक्शन के संकेत दिए हैं।
गौरतलब है रुद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ले में सैंकड़ों लोगों ने भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री चंद्रसेन कोली पर चिटफंड के बहाने लाखों रुपया हड़पने के आरोप लगाए है,, मामले में स्थानीय स्तर से कार्रवाई न होने पर लोगों एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल को भी प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, मामला काफी गरमाने। सोमवार को कोतवाली पुलिस चिटफंड के संचालक भाजपा नेता चंद्रसेन कोली को कोतवाली लाकर पूछताछ की थी, बताया जाता है कि चिटफंड संचालक से पुलिस पूछताछ की खबर पर मिलते ही मेयर और पूर्व जिलाध्यक्ष उसकी पैरवी में पंहुचा गए,और सत्ता की हनक दिखाकर आरोपी को छुड़ा लाए, दोनों नेता काफी समय से चल रहे इस मामले चिटफंड संचालक की ढाल बने हुए हैं,जबिक इससे भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है।यह मामला अब पुलिस के साथ ही भाजपा हाईकमान तक भी पहुंच चुका है, जिसमें चिटफंड संचालक के साथ ढाल बने मेयर और पूर्व जिलाध्यक्ष जिन्हें दर्जा मंत्री बनाए जाने की चर्चा है,वह भी लपेटे में आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो मेयर और पूर्व जिलाध्यक्ष का साथ मिलने की बजह से चिटफंड का संचालक गरीबों के पैसे पर कुंडली मारे बैठा है,उसे किसी का डर नहीं है।
इधर इस मिश्रण भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने साफ किया है,किसी भी अपराधी छवी और उसे सह देने वालों को पार्टी में आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा। उन्होंने कहा की पूरा मामला उनके संज्ञान में है,वह पूरे मामले की जांच कर हाईकमान को अवगत करायेगा। जिसके बाद पार्टी की छवि विगाडने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा की पार्टी ऐसे लोगों का कभी साथ नहीं देगी।