पूर्व विधायक ठुकराल ने जनता को किया गुमराहः गंगवार तराई क्रांति संगठन के आकाश बने महानगर अध्यक्ष
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर। कुर्मी महासभा की और तराई क्रांति संगठन की एक संयुक्त सभा में सर्वसम्मति से तराई क्रांति संगठन के महानगर अध्यक्ष की घोषणा की गयी आकाश गंगवार को संगठन का महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं सभा में कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ गरीबों और आम जनता के साथ विश्वासधात करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि दस साल तक ठुकराल ने विधायक रहते हुए सिर्फ अपना भला किया जबकि जनता का भला करने में वह नाकाम रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए सौरभ गंगवार ने कहा कि दस साल तक राजकुमार ठुकराल रूद्रपुर के विधायक रहे लेकिन वह नजूल भूमि के मसले का समाधान नहीं करा पाये उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक नजूल की समस्या का समाधान नहीं करा देंगे तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी ही पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ा गंगवार ने कहा कि विधायक ने दस सालों में सिर्फ अपना विकास किया कभी उनके पास मात्र एक जीप हुआ करती थी आज उनके पास एलायंस में आलीशान कोठी है इसके अलावा शहर में जगह जगह उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। सौरभ गंगवार ने आगे कहा कि आज जब शहर के व्यापारियों को उजाड़े जाने की बात आयी तो वहां भी पूर्व विधायक राजनीति करने के लिए खड़े हो गये उन्होंने कहा कि विधायक शिव अरोरा शहर को आज नई दिशा देने की कोशिश में जुटे हैं तो उसमें भी पूर्व विधायक अड़ंगे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों की दुकानों को बचाने के लिए पूर्व विधायक खड़े हो गये जबकि छोटे गरीब दुकानदारों को बचाने के लिए वह सामने नहीं आये।
शिव अरोरा ने नजूल भूमि के मसले का समाधान करने के लिए मजबूती से प्रयास कर रहे है। वहीं उन्होंने बड़े दुकानदारों के साथ साथ गरीब दुकानदारों के पुनर्वास के लिए भी प्रयास किये हैं। सौरभ गंगवार ने कहा कि वास्तव में जो पात्र हैं उन्हें ही पुनर्वास मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि गरीबों का हक नहीं छीना जाना चाहिए सौरभ गंगवार ने कहा कि विधायक शिव अरोरा ने लव जिहाद का मामला विधानसभा में उठाकर वास्तव में हिंदू विधायक होने का उदाहरण पेश किया है।
उन्होंने कहा कि खुद को हिंदू सम्राट कहने वाले इस मामले को दस साल तक नहीं उठा पाये ऐसे धर्म के ठेकेदारों से आज जनता को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज शहर में विधायक शिव अरोरा जैसी सोच रखने वाले मेयर की भी जरूरत है। मेयर रामपाल ने भी जनता के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आज रूद्रपुर में दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधियों की जरूरत है। पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को छला है। अगर इस सोच के साथ पहले से काम होता तो रूद्रपुर की तस्वीर आज कुछ और होती उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव नजदीक है और स्वार्थ सिद्ध करने वाले लोग फिर बस्तियों में खुद को रहनुमा बताने के लिए आयेंगे। लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
बैठक में तराई क्रांति संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव ने कहा कि तराई क्रांति संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज उठाता रहा है। आगे भी संगठन गरीबों की लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिन दुकानदारों को उजाड़ा है उनके पुनर्वास में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि सिर्फ पूंजीपतियों को जगह दी गयी तो इसका खुलकर विरोध किया जायेगा गरीब खोखा फड़ व्यापारियों का भी रोजगार छीना गया है सबसे पहले उन्हें जगह दी जानी चाहिए।।