लाखों के डोडा के साथ ढाबा संचालक समेत दो गिरफ्तार। ढाबे की आड़ में चला रहा था नशे का करोबार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा पुलिस ने ढाबे की आड़ में डोडे बेचने का भंडाफोड़ करते हुए ढाबा मालिक और गुर्गे को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। तीन लाख रुपए से अधिक की कीमत का डोडा वह डोडा पोस्त हुआ बरामद।
थाना पुल भट्टा में मामले का खुलासा करते हुए सी ओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान के दौरान बिना नम्बर की बाइक पर सवार एक व्यक्ति को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 200 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में नाम हरपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी रिसौलीफार्म थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 बताया। हिरासत में लिए गए तस्कर ने पुलिस को बताया कि डोडा पाउडर 2 हजार रूपये प्रति 100 ग्राम के हिसाब से पंजाबी देशी तडका बरा के मालिक सुखदेव सिंह से खरीदकर लाया हूँ। पुलिस द्वारा पंजाबी तडका ढाबे मे तत्काल दबिश दी गयी तो मौके पर सुखदेव सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी सितौनामलपुर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल गुरूनानक फार्म बरी को गिरफ्तार कर लिया तलाशी मे इसके कब्जे से 15 किलो 210 ग्राम अवैध डोडा एवं 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद इलैक्टोनिक तराजू, 01 खुरची,02 प्लास्टिक की पन्नी की गड्डी एवं मो0सा0 पैशन प्रो0 बिना नम्बर की बरामद हुई है गिरफ्तार किए गए सुखदेव सिंह ने बताया कि यह डोडा बिहार से दस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से ट्रक चालको के माध्यम से मंगाता है तथा अपने ढाबे पर आने जाने वाले ट्रक चालको व नशेडियो को 20 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया बरामद डोडे कीअन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 03 लाख रुपये आकी गयी है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,एस आई सुरेन्द्र सिंह रिगवाल ,का0 गजेन्द्र सिंह,का0दीपक विष्ट,का0 चारू चन्द पन्त.का0 मनोज मेहरा,का0 चालक प्रवीण कुमार आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा पुलिस हिरासत में तस्कर गुर्गे के साथ ढाबा मालिक डोडा तस्कर।