विशेष,रुद्रपुर की एक वर्ष में बदल गई तस्वीर।सीए शिव अरोरा को जा रहा सबसे बड़ा श्रेय। विधायक की सोच बड़ी, पूर्व के जनप्रतिनिधि की सोच रही सिर्फ सड़क नाली तक सीमित
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। एक कहावत की आधुनिक युग की बराबरी करनी है, उसमें सबसे आगे खड़ा होना है,तो फिर आपको कुछ ऐसे फैसले लेने होंगे जिसमें कुछ लोग भले ही नाखुश हो, लेकिन बड़ी आबादी का फायदा हो। रुद्रपुर पिछले एक वर्ष से इसी लाइन में चल रहा है। शहर के लोग हो या फिर बाहर आने वाले लोग रुद्रपुर में आज जो पहुंच रहा है,उसे बड़ा बदलाव नजर आ रहा है।ऐसा बदलाव जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी,बाहर से लौटने वाले कितने लोग के कदम इस समय रुद्रपुर में पड़ रहे हैं, उन्हें तो इसका यकीन ही हो रहा की यह वही रुद्रपुर है,जो एक वर्ष पहले था।
चलों हम आपको बताते हैं। आज से ठीक एक वर्ष पहले रुद्रपुर में निजाम बदला था, राजनीति चाणक्य नीति का लोहा मनवा चुके सीए शिव अरोरा 20 हजार से ज्यादा मतों से विधायक चुने गए,तो सभी हैरान रह गए। उनके विधायक बनने पर विरोधी राय बड़ी हैरानी भरी थी, कोई इसे जनता की भूल करार दे रहा था, कोई कह रहा थि,की संगठन चलाने वाला जनता के सपनों पर खरा नहीं उतर सकता, ऐसी बातें करने वाले विपक्षी कम और भाजपा के ही लोग ज्यादा थे, लेकिन समय धीरे धीरे बीता और अब विधायक के कार्यकाल को वर्ष पूरा हो गया।इस वर्ष के उनके कार्यकाल का का आंकलन करें,तो आने वाले पांच वर्ष में शहर मिनी चंडीगढ़ बन जायेगा। यह बात कोई माने या न माने लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं। क्योंकि सीए शिव अरोरा की विकास परख सोच और विजन पूरी तरह शहर को उत्तराखंड का सबसे सुंदर शहर बनाने का है। विधायक की सोच की वजह रुद्रपुर में सड़कें चौड़ी हो चुकी है,फुटपाथ बन चुके हैं। किच्छा रोड में तीनपानी डाम के पास पिछले वर्ष रोड की क्या हालत की किसी से छिपी नहीं, लेकिन आज वहां पर हुआ बदलाव ने सभी परेशानियां खत्म कर दी। नैनीताल रोड पर अतिक्रमणकारियों की बजह होने वाली दुश्वारियां किसी छिपी नहीं, लेकिन आज बहार से लोग वहां हुए बदलाव देखने आ रहे, विधायक ने शहर से बहार रिंगरोड के लिए 1045 करोड़, रुद्रपुर में डीडी चौक से गाबा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए स्वीकृती करा दी है, जिसके लिए 1.67 करोड़ रुपया जारी हो गया शहर की सबसे बड़ी समस्या का हल भी हो चुका है, मल्टीस्टोरी पार्किंग के लिए जमीन सरकार ने हस्तांतरित कर दी। विधायक ने शहर को अपराध मुक्त कराने के लिए हर कदम पर सीसीटीवी लगाने के लिए भी अपनी मदद से बड़ी धनराशि पुलिस को दी है। शहर को जलभराव से मुक्त बनाने के लिए भी उन्हें पूरी मेहनत से काम किया है,और शीघ्र ही इसके लिए उच्च तकनीकी की टीम सर्वे करने वाली है। विधायक शिव अरोरा ही है, जिन्होंने विधानसभा में जब जिहाद,नजूल का मुद्दा विधानसभा में पूरी दम के साथ उठाया है, जिसमें उनकी तारीफ हो। ऐसा नहीं की पहले के जनप्रतिनिधि ने काम नहीं किया, लेकिन उनके पास बडा विजन नहीं था,उनकी सोच सिर्फ सड़क नाली तक सीमित थी,यह बजह रुद्रपुर जिसे मिनी पंजाब कहा जाता था वह बदहाल हो रहा था,बाहर से लोगों यह आना नहीं चाहते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों यूं हुए बदलाव के पूरी तरह बदल गया है,जिसका पूरा श्रेय विधायक सीए शिव अरोरा को जा रहा है,यह कहा जाए तो ग़लत नहीं है।