रुद्रपुर में मिठाई की दुकान पर पूर्ति व खाघ सुरक्षा विभाग की रेड।मौके से सात घरेलू सिलेंडर बरामद। खाघ सुरक्षा विभाग ने लिए मिठाईयों का सैम्पलिंग। विभाग पहले भी कर चुका है कार्यवाही
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के रेशमबाडी में चल रही मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर पूर्ति विभाग व खाई सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ रेड मारी है। विभागों को मिठाई की फैक्ट्री में कैमिकल युक्त मिठाई बनाने की सूचना मिली थी,मौके से 07 घरेलू सिलेंडर बरामद हुए हैं। खाघ सुरक्षा विभाग ने मिठाईयों के सैम्पलिंग की है।
पूर्ति अधिकारी रुद्रपुर अनिता आर्य के मुताबिक रेशमबाडी में लक्ष्मण राठौर और नैना राठौर द्वारा कैमिकल युक्त मिठाईयां बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी,जिसपर उपायुक्त एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के निर्देश पर खाघ सुरक्षा विभाग की आशा आर्य और रम्पुरा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी के साथ छापा मार गया। छापे के दौरान लक्ष्मण खराब मिला उसका पति राधेश्याम मौजूद था, मौके पर सात घरेलू सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिसके बारे में पूछताछ पर राधेश्याम ने कोई जबाव नहीं दिया,जिसपर सभी सिलेंडर जप्त कर लिए गए हैं। इधर पूर्ति विभाग ने मिठाईयों के सैम्पलिंग की है। जिला खाघ सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन जोशी ने बताया की पहले भी फैक्ट्री में कैमिकल युक्त मिठाईयों की शिकायत पर कार्रवाई कर सैम्पलिंग कर जांच के लिए भेजा जा चुके हैं,जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।