43 वर्ष की हुई भाजपा, स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पार्टी के वरिष्ठ लोगों कै किया सम्मानित,शाम को जगमगा उठा पार्टी कार्यालय
नरेन्द्र राठौर।
रुद्रपुर। 6 अप्रैल को पार्टी के 44वे स्थापना दिवस के अवसर भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा में प्रदेश मंत्री हेमा जोशी के साथ जिला अध्यक्ष कमल जिंदल से भाजपा का झड़ा फेराया, वही कार्यक्रम का शुभारंभ जन गन मन गीत से हुआ। पार्टी के लोगों ने स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन भी सुना। वही कार्यक्रम में भाजपा ने अपने वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया जिसमें विजय पपनेजा, के के दास, डी एन यादव, शाह खान , मीना शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता हुई जिसमें प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ने कहा भाजपा करोड़ो लोगो के संघर्ष बलिदान के बाद आज देश ही नही पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है निश्चित रुप से राष्ट्र सेवा को प्रथम मानकर समाज हित देश मे समर्पित भारतीय जनता पार्टी ही है जो लगातार जनता के बीच मे कार्य करती है। जोशी बोली चाहे हमारी केंद्र सरकार हो जिसके द्वारा उत्तराखंड राज्य में अनेको महत्वकांक्षी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है वही राज्य की धामी सरकार का भी एक साल बेमिसाल रहा है उन्होंने पहाड़ से लेकर प्लेन तक हर वर्ग की चिंता करते हुए राज्य को आगे ले जाने का कार्य किया है, धामी सरकार लगातार गांव गरीब अंत्योदय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने कड़े नकल विरोधी कानून लाकर बताया है हम राज्य के युवाओं के भविष्य को लेकर कितने चिंतित है। हेमा जोशी बोली यह सप्ताह समाजिक न्याय के रूप में हम 14 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम के माध्यम से मनाने वाले है। जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकताओ की चिंता की जाती है जिसका परिणाम है कि विपक्षी पार्टी समाप्ति की ओर है और भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, उत्तम दत्ता, अमित नारंग, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, राजेश तिवारी, इंद्रपाल , गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धीरेंद्र मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत राठौर, रश्मि रस्तोगी, विकास कुकरेजा, अजित शाह, हरीश खनवानी, जुल्फिकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।