Latest:
उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में चार सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण।एसएसआई किच्छा-सिततारगंज व चौकी इंचार्ज बॉसफोड़ान को हटाया

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। एसएसपी ऊधमसिंहनगर डाक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में 04 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं।

1. उप निरीक्षक हरविंदर सिंह

कोतवाली रुद्रपुर से

एसएसआई कोतवाली सितारगंज

2. उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल

एसएसआई सितारगंज से

एसएसआई कोतवाली किच्छा।

3. उप निरीक्षक सुनील सुतैडी

एसएसआई कोतवाली किच्छा से

  1. प्रभारी चौकी बॉसफोड़ान काशीपुर

4. उप निरीक्षक अशोक कांडपाल

प्रभारी चौकी बॉसफोड़ान काशीपुर

से थाना नानकमत्ता

 

error: Content is protected !!