रुद्रपुर के डीडी चौक पर हो सकता है बड़ा हादसा!एनएच विभाग सड़क खोदकर बनाना भूला।यातायात व्यवस्था भी हो रही प्रभावित।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में एन एच विभाग की बडी लापरवाही समाने आई है।डीडीए चौक पर विभाग सड़क खोदकर उसे बनाना भूले गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
रुद्रपुर महानगर में डीडी चौक सबसे व्यस्त चौराह है। इस चौराहे से प्रतिदिन हजारों छात्र तो लाखों गुजरते हैं, रुद्रपुर से सिडकुल, नैनीताल जाने वाले वाहनों का रास्ता भी इसी चौक है। लेकिन एन एच विभाग कै इससे इससे कोई फर्क नहीं पड़ सकता है। बताया जा रहा पिछले सप्ताह नगर निगम की तरफ से जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए काशीपुर बाईपास रोड पर नाली की सफाई के लिए स्लैप व पुलिस तोड़ी गई थी,इसी दौरान एन एच विभाग ने डीडी चौक के दोनों तरफ पुलिया तोड़ दी गई,एक तरफ तो आधा चौराहा ही पुलिया तोड़ने से बंद हो गया है,यह वो जगह है जहां पर प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले जवान खड़े होते हैं, लेकिन पुलिया और सड़क तोड़े जाने से वह परेशान हैं। यातायात कर्मियों की मानें तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल की मानें तो उन्होंने जो पुलिया और स्लैप तोड़े तो उनका निर्माण रातों रात करा दिया है। लेकिन चौहरे पर एन एच विभाग ने नाले पर सड़क व पुलिया तोड़ी है, ऐसे में निर्माण भी उन्हें ही करना चाहिए था, लेकिन एन एच विभाग ने उसका अभी निर्माण नहीं किया है।