Latest:
उधमसिंह नगर

इस बजरंगी के प्यार में कहीं पागल ना हो जाऊं……।श्री बाला जी दरबार एव श्याम संकीर्तन में टी सीरीज भजन गायिका मोना मेहता व राजू बावरा ने मचाई धूम

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। आदर्श कॉलोनी में आयोजित श्री बालाजी दरबार एवं श्याम संकीर्तन में श्रद्धालु पूरी रात भजनों पर झूमते रहे श्याम संकीर्तन में हरियाणा की मशहूर भजन गायिका मोना मेहता ने अपने सुमधुर भजनों से हजारों भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया आगरा के प्रसिद्ध भजन गायक राजू बावरा ने भी भजनों से धूम मचाई।

विशाल दरबार एवं श्याम संकीर्तन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा उत्तराखंड के श्री भारत भूषण चुघ जी आदि ने संयुक्त रूप से ज्योत प्रज्वलित कर दरबार और संकीर्तन का शुभारंभ किया सकीर्तन में अति वशिष्ठ अतिथि के रूप में बंशीधर गुम्बर, एडवोकेट दिवाकर पांडे , एडवोकेट डीपी यादव , वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉक्टर जितेश अरोरा, ठाकुर जगदीश सिंह जी, राजीव चावला, मुख्य यजमान के रूप में राजेंद्र मेंनी , किशन सहगल, विजय अग्रवाल संजय ठुकराल जी व मंडल के संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल जी का पहुँचने पर मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने आदर्श लोनी में तीसरी बार हुए भव्य धार्मिक आयोजन के लिए बाबा भक्त मंडल के अध्यक्ष विक्की मुंजाल व महामंत्री साहिल आहूजा सहित सभी सदस्यों की सराहना की दरबार में भजनों की शुरुआत गुरु वंदना और गणेश वंदना से हुयी करीब रात 10:30 बजे हरियाणा की मशहूर भजन गायिका मोना मेहता की मंच पर एंट्री हुयी उन्होंने एक के बाद एक सुंदर भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया भजनों की महफिल देर रात तक चलती रही इस दौरान मोना मेहता ने मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा सहारा है, चाहे जितना मुझे जला लो रे, घाटे वाले से जिनका संबंध है उनके घर में आनंद ही आनंद है, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे, श्याम ही तेरे काम आएंगे, बालाजी का उत्सव आया, इस बजरंगी के प्यार में कहीं पागल ना हो जाऊं, बालाजी से मिला तो यह कमाल हो गया मैं तो रातों रात मालामाल हो गया, ना धन दौलत में मांगू ना ही वोट बालाजी बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बालाजी, हम देख तेरा दरबार,दीवाने हो गये, चलो मेहंदीपुर दरबार बाबा मने प्यारो लागे मने प्यारो लागे, मैं के बोलूं बालाजी तने सब बाता का फेरा से पिछले साल बड़े तारे पर अब के नंबर मेरा से, मेहंदीपुर के रण रंगी सालासर के बजरंगी दोनों भक्तों के रखवाले हैं, सेवक नहीं है हनुमान के जैसा दाता नहीं श्रीराम के जैसा, श्री राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं, राम बस्ता मेरे में मेरा राम बस्ता आदि भजनों से हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति रस में गोते लगाने को मजबूर कर दिया इसके बाद आगरा से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक राजू बावरा ने भजन सुना कर पंडाल में बैठे भक्तों को भजनों से साराबोर कर दिया फिर देर रात भोग और आरती दरबार और सँकीर्तन का समापन हुआ दरबार से पूर्व विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जगदीश भूसरी, वेद प्रकाश छाबड़ा , व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, बॉबी टुटेजा, अमित जिंदल, विनीत जैन,कमल अरोरा, ,बिट्टू ग्रोवर,विजय चिलाना, अशोक सिंह ,हरीश मुंजाल,आशीष मुंजाल,राहुल सरीन,संदीप मनोचा, सन्नी खुराना गौरव खुराना, हरीश ठुकराल , हनीश ग्रोवर, हरीश अरोरा, राहुल,आकाश बठला, अभिषेक गुप्ता, संजय अग्रवाल, आकाश भुसरी, रामचंद्र भुड्डी,गौरव बुड्ढी, मंगल सिंह ग्रोवर, जतिन नागपाल, रोशन तागरा, शिवम तागरा, आशु चौधरी, , आयुष तनेजा, बंटी सहगल, भुवनेश,चीनू आहूजा, रामचंद्र आहूजा, गौतम अहूजा, मनोज मुंजाल, केतन बांगा, किशन सहगल, इंद्र मदान, विजय अग्रवाल, मानस अग्रवाल, संदीप अरोरा, नरेश गुलाटी, पवन कटारिया, , पवनदीप, राजेंद्र फुटेला, राजू गोयल, सुशील अरोड़ा, राजकुमार सीकरी, सोनू गुंबर,सुमित सहगल, सुरेंद्र फटेला ,तुषार आहूजा वैभव वर्मा विशाल फुटेला तेजस अग्रवाल आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!