Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में पांच शिक्षक निलंबित, बर्खास्तगी की लटकी तलवार  पढ़ें, विभाग ने किस लापरवाही पर लिया एक्शन।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में प्राथमिक विद्यालयों में मोटी पगार मिलने के बाद भी शिक्षक खूब मौज ले रहे हैं।आलम यह कि शिक्षक स्कूल टाइम में अपने काम निपटा रहे तो स्कूल जाकर आराम फरमाते हैं। मध्याह्न भोजन योजना में भी भारी गड़बड़ियां हो रही है। शिक्षक विभाग के अफसरों के छापे में इसका खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बेसिक हरेंद्र मिश्रा सहित विभागीय टीम को औचक निरीक्षण में जसपुर विकास खंड के 10 से अधिक विद्यालयों में कई अनियमितताएं मिली। इसके बाद पांच शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही सात से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों को 10 दिन में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनकी सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी दी गई है।

मंगलवार को जसपुर विकास खंड के 10 से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालयों में पढ़ाई की सच्चाई भी सामने आ गई। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत गढ़भोज का आयोजन किया जाना था। इसमें स्थानीय खाद्य सामग्री झंगोरा, चौलाई, काफली, भटवाणी, फाणा, गहत आदि से भोजन तैयार किया जाना था। आदेश की अवहेलना करते हुए विद्यालय

प्रकरण की गहन जांच-पड़ताल में में पता चला कि अधिकांश अध्यापक कार्य दिवसों में अपने निजी कार्य के लिए गायब हो रहे हैं। विभिन्न अभिलेख अपूर्ण तथा कक्षाएं अव्यवस्थित पाई गईं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंगदपुर में अध्यापक कक्षा-कक्ष में ही विश्राम की मुद्रा में लेटे हुए मिले। इस पर अध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इससे पूर्व भी विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सहित अन्य में केवल दाल-भात की ही व्यवस्था की गई थी।

अनियमितताएं मिल चुकी हैं इसके अलावा विभाग की ओर स अध्यापकों को दिए गए टेबलेट का भी उपयोग होता नहीं मिला जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनिष्ठा के साथ पठन-पाठ- कराने के साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर गंभीर बरतने की दायित्व पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी तरह की असावधा मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

स्थलीय निरीक्षण में अनियमितताओं व लापरवाही के चलते पांच अध्यापकों का निलंबन तथा सात अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लम्बे समय से अनुपस्थित रहने पर दो अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें 10 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण न करने पर सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। हरेन्द्र मिश्र, डीईओ बे

सिक ।

error: Content is protected !!