Latest:
उत्तराखंड

कालौनी में विला देने के नाम पर 50 लाख की ठगी।सन सिटी इंफ्रा जोन प्राइवेट लिमिटेड के तीन पार्टनरों पर केस। पीड़ित ने कोलड़ा में हेरिटेज होम कॉलोनी में बुक कराए थे विला

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में विला खरीदने के नाम पर एक ग्रामीण से 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर पर तीन पार्टनरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम खमरिया बाजपुर निवासी गुरसिमरन सिंह गिल ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2013-2014 में सन सिटी इंफ्रा जोन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोलड़ा में एक हेरिटेज होम कॉलोनी बनाई जा रही थी। उन्होंने व उनके परिवार ने सात विलाओं की बुकिंग के लिए फर्म के डायरेक्टर राजस्थान निवासी अभिषेक अग्रवाल को पांच-पांच के तीन चेक से 15 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद उनके पार्टनर दीपक गांधी को पांच-पांच लाख के तीन चेक व पार्टनर शमशेर सिंह घुम्मन को दस लाख रुपये के दो चेक के जरिये रुपये दिए। इसके अलावा दस लाख रुपये नकद दिए। इस तरह सात विलाओं को खरीदने के लिए कुल रकम 50 लाख रूपये दे दिए। आरोपियों ने एक विला के प्लॉट की रजिस्ट्री उनकी बुआ परमिन्दर कौर के नाम कर दी थी, लेकिन आज दिन तक कब्जा नहीं दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!