रुद्रपुर में मंगलवार से होगा मुख्य रामलीला में श्रीराम लीला का मंचन पूजा अर्चना के भगवान महावीर का ध्वज स्थापित।Video में सुनिए रामभक्तो की पूरी बात
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में रोडवेज के पास स्थित मुख्य रामलीला में शीध्र ही प्रभू श्रीराम लीला का मंचन शुरू हो जायेगा। इसके रविवार को भगवान श्री महावीर का ध्वज पूजा अर्चना के साथ स्थापित हो गया है।
रविवार को भगवान श्री महावीर का ध्वज लेकर रामभक्त पांच मंदिर से लेकर रामलीला मैदान पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद ध्वज को स्थापित कर दिया। रामभक्त और रामलीला में वर्षों से हनुमान का रोल अदा कर रहे सुशील गाबा ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारी पूरी हो गई है,इस बार मंच को भव्य तरीके से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अक्टूबर माह में रामलीला का मंचन होता है। जिनसे लोगों को हमारी संस्कृति,सत्य पर असत्य की जीत की सीख मिलती है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि रामलीलाएं प्राचीन काल से होती आई है,इस, बार रुद्रपुर में रामलीला में प्रभू श्रीराम की लीला के मंचन को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री हरीश अरोरा ने लोगों से आह्वान किया कि वह रामलीला मंचन में अपने बच्चों को साथ लेकर जरूर आएं। उन्होंने कहा कि रामलीला में हमारी संस्कृति की सीख मिलती है।आज हमारे बच्चे हमारी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने किस प्रकार सत्य की राह पर चलकर विजय हासिल की थी,यह ज्ञान रामलीलाओं से ही मिल सकता है।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा कोषाध्यक्ष अमित गंभीर सी ए, सुभाष खंडेलवाल विजय जग्गा, महावीर आजाद, केवल किशन बत्रा, राजेश छाबड़ा, राकेश सुखीजा, विजय विरमानी, रघुवीर अरोड़ा, रवि पुंशी, रवि बठला, संदीप धीर हरीश अरोरा, आशीष मिड्ढा, मनोज गाबा, अशोक गुंबर जगदीश टंडन, देवी शंकर अग्रवाल टिल्लू, चंद्र प्रकाश सचदेवा, बिट्टू ग्रोवर, ओम प्रकाश अरोड़ा, अमित चावला,
श्री राम नाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु, महामंत्री गौरव तनेजा, संरक्षक मोहन लाल भुड्डी, गौरव जग्गा, हरीश सुखीजा, विशाल भुड्डी, सचिन मुंजाल, रमन अरोड़ा,गुरशरन बब्बर शरणी बब्बर, गौरव राज बेहड , सौरभ राज बेहड़, पुलकित बांबा, अनिल तनेजा, नरेश छाबड़ा, प्रेम खुराना, संजीव आनंद, विशाल अनेजा, वैभव भुड्डी, मनोज मुंजाल, सुमित आनंद, सचिन आनंद, सचिन मुंजाल, कनव गंभीर, पुरु राज बेहड़, आशमन अरोरा, ऐश तनेजा, रोहित खुराना,आयुष धमीजा, हर्षित अरोड़ा, मोहक अरोड़ा, आयुष्मान सुशील गाबा, नीतीश धीर, रामकृष्ण कनौजिया, कुकू शर्मा, गोगी नरूला और इदरीस गोला, शौर्य अरोड़ा, राजेंद्र ग्रोवर, मनकरन रंधावा, दिव्यांश अरोरा, उपस्थित रहे।