कप्तान के नशा मुक्ति अभियान को फिर मिली सफलता,7.7 किलों गांजे के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। आदर्श कालोनी चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास बिहार निवासी दो महिलाओं सहित तीन नशा तस्करों को 7-703 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्रतार किया।
पुलिस के मुताबिक चौकी प्रभारी होशियार सिह पुलिस कर्मी बलवन्त मनराल, ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप,नीरज भोज, महिला कांस्टेबल अरूणा चन्द के साथ गश्त करते हुये काशीपुर रोड़ पर फ्रलाई ओवर के पास पहुचे। स्टेशन की ओर से आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियो की जॉच करने लगे। इसी बीच रेलवे स्टेशन रैक की ओर से एक व्यक्ति व दो महिला आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो तीनो में से कोई भी सन्तोषजनक जबाब नही दे पाया। पूछताछ में अपना नाम पता सोनू साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी शेट्टी कालोनी थाना बिलासपुर रामपुर, पूजा यादव पत्नी रोशन यादव निवासी गॉधी चौक थाना मोफासिल जिला छपरा बिहार तथा सविता यादव पत्नी सोहन यादव निवासी गॉधी चौक थाना मोफासिल जिला छपरा बिहार बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से र्पैकेट में रखा गांजा बरामद हुआ। दोनो महिलाओ ने बताया कि यह गांजा खुद अपने घर बिहार में तैयार किया था और यहा पर इसे सोनू साहनी को बेचने लाई थी। सोनू साहनी से 3-284 किलोग्राम गांजा, पूजा यादव के पास से कुल 2-132 किलोग्राम गांजा और सविता यादव के पास से कुल 2-287 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। एसएसआई ललित कुमार रावल ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।