गेम बड़ा है,पीछे कौन खड़ा है! रुद्रपुर में 1.63 करोड़ का बंदरबांट। सड़क के नीचे बेस गायब,टाइल्स कमजोर।सिस्टम है लेकिन गांधी जी के तीन का निभा रहा रोल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। सरकारी धन का बंदरबांट कैसे होता है,इसका उदाहरण देखना है। तो रुद्रपुर के आवास में निर्माणाधीन टाइल्स रोड से बेहतर कोई नहीं हो सकता। सड़क पहले डामर रोड थी, लेकिन अब इसे टाइल्स रोड किया जाम रहा है। ऐसा क्यों हो रहा इसको लेकर लोग सवाल उठा रहा रहे, कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है, लेकिन गेम बड़ा है, पीछे कौन खड़ा की कहानी चल रही है।
जनता क्या कहती है जरुर सुने
शहर के आवास विकास में शिव मंदिर वाली गली में इन दिनों पीडब्ल्यूडी के माध्यम से टाइल्स रोड का निर्माण हो रहा है,जिसका ठेका करीब 1.63 लाख में हुआ है। जानकारों की मानें तो यदि यह रोड हाट मिक्स बनाई जाती तो इसका इस्टीमेट 70 से 80 लाख में तैयार हो जाता। यानी पूरे एक करोड़ से ज्यादा का बजट खपाया जा रहा है।आज के दौर में हाट मिक्स सड़क सही साबित हो रही तो इसकी मांग भी बढ़ती जा रही। शहर में कुछ वर्षों पहले टाइल्स रोड जहां भी बनी थी,वह 06 माह भी नहीं चल पाई। जिसके बाद सभी जगहों पर हाट मिक्स या फिर सीसी रोड डालनी पड़ती, वर्तमान में शहर की सभी मुख्य सड़कें हाट मिक्स या सीसी रोड ही बन रही है, लेकिन रुद्रपुर के आवास विकास की मुख्य सड़क टाइल्स रोड क्यों बनाई जा रही,यह आप समझ गए होंगे। क्षेत्र के लोग भी यही आरोप लगा है, लोगों का कहना कि उन्होंने हाट मिक्स सड़क की मांग की थी, लेकिन निर्माण टाइल्स रोड का हो रहा है। चार दिन पहले कांग्रेस के नेताओ ने मौके पर प्रदर्शन कर काम में बड़े घोटाले का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक दिन के लिए निर्माण रोक दिया गया, इसके बाद काम फिर शुरू हो गया।
लोगों की मानें तो टाइल्स रोड बिछाने से पहले उसकी नीचे एक फिट का पक्का बेस डाला जाता है, लेकिन आवास विकास की सड़क में बेस बिछाने की जगह सिर्फ रेत डाला जा रहा है। बताया कि सडक निर्माण में गेम के पीछे एक सफेदपोश और पीडब्ल्यूडी विभाग की मिलीभगत है, घटिया टाइल्स भी एक सफेदपोश की फैक्ट्री से सप्लाई की जा रही।इसी बजह से जनता की आवाज पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने बताया कि मुख्य रोड टाइल्स रोड डालना समझ से परे है। जहां डामर रोड होता है,वहां पर टाइल्स रोड नहीं डाला जा सकता है,इसको लेकर लोग विरोध भी कर रहे, उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच होनी चाहिए।
क्रमशः