अमेनिटी में ‘मिराकी‘ रंगारंग एंव ‘गोल्डन बेबी फुटबाॅल लीग का धमाल। डीएम युगल पंत ने किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। बाल दिवस के षुभ अवसर पर अमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में मिराकी रंगारंग कार्यक्रम एंव गोल्डन बेबी लीग फुटबाॅल बेबी लीग फुटबाॅल टूर्नामंेन्ट का उद्धाटन जिला अधिकारी श्री युगल किषोर पन्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ श्री युगल किषोर पन्त, सी ॰डी॰ ओ श्री विषाल मिश्रा ,वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्री टी॰ सी मंजुनाथ ,मेयर रूद्रपुर श्री रामपाल सिंह़, श्री धीरेन्द्र पंवार, अख्तर अली, आरीफ अली, उत्तराखण्ड स्टेट फुटबाॅल एसोसिएषन के सचिव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। विद्यालय की प्रबन्धक समिति श्री सुभाष अरोरा , प्रीतम अरोरा, गुरदीप अरोरा, दिलीप अरोरा द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया।
गोल्डन बेबी लीग फुटबाल टूर्नामेंट जो कि इण्डिया फुटबाॅल फेडरेषन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट है, का आज उद्धाटन किया गया । अमेनिटी एक मात्र स्ंास्था है, जो उत्तराखण्ड़ में इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है। यह फुटबाॅल लीग 3 महीने तक चलेगी तथा इसमें 8 वर्ष, 10 वर्ष एंव 12 वर्ष की आयु की 24 टीमों में 300 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
इस फुटबाॅल लीग को कराने का उद्देेष्य ग्रास लेवल पर फुटबाॅल के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करना है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी अभिभावको एंव अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र रहे। बच्चों ने बाल मेले का भरपूर आनन्द उठाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री युगल किषोर पन्त जी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा मोेदी जी द्वारा चलाए जा रहे ‘फिट इण्डिया कार्यक्रम ‘ में विद्यालय के योगदान की प्रषंसा की और कहा पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवष्यक है और विषेषतया करोना काल के बाद तो यह और महत्वपूर्ण हो गया है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा षिक्षण के क्षेत्र में विद्यालय का नाम प्रदेष एंव जिला स्तर पर रोषन करने वाले बच्चों को चेक प्रदान कर सम्मानित किया ।
केरिकुलम प्रोवोस्ट मिस गुरविन्द्र सूरी द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एंव उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया।
विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सभी अतिथियों तथा प्र्रतिभाग करने वाले बच्चों एंव अभिभावको एंव षिक्षकों ,कर्मचारियों जिन्होने अपने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया,सभी को धन्यवाद दिया।