देखें वीडियो, रुद्रपुर एडीएम की सिंघम स्टाल। बीआरसी केंद्र के बाहर अतिक्रमणकारियों को लगाई फटकार, बीआरसी के कर्मियों से बोले क्या एसडीएम हटायेंगा अतिक्रमण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। मंगलवार को शहर के बीआरसी केंद्र से शुरू हुई स्मार्ट शिक्षा के शुभारंभ पर पहुंचे एसडीएम प्रत्यूष सिंह का अतिक्रमण देखकर पारा चढ़ गया। एसडीएम ने बीआरसी केंद्र के गेट में खुले ढाबा संचालकों को जमकर लताड़ लगाई तो केन्द्र की सीमा में अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटा दिया।
एसडीएम ने बीआरसी केंद्र के बाहर अतिक्रमण को देखकर काफी गुस्से में भी नजर आते, उन्होंने अतिक्रमणकारियों के साथ ही बीआरसी के कर्मियों को भी जमकर लताड़ लगाई है, एसडीएम ने जेसीबी आने से पहले बीआरसी के कर्मियों से ही अतिक्रमण हटाने की बात भी कही, लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी बीआरसी के कर्मी इधर भागते दिखे, जिसपर एसडीएम ने एक कर्मी को बुलाकर कहा पूछा कि क्या एसडीएम अतिक्रमण हटायेगा, एसडीएम की सख्ती के बाद बीआरसी के कर्मी भी अतिक्रमण को हटाने में जुट गये,इधर मौके पर नगर निगम की टीम भी पहुंच गयी। एसडीएम प्रत्यूष कुमार ने बताया की बीआरसी केंद्र एक प्रथामिकता विघालय भी है, जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, जबकि बीआरसी केंद्र के बाहर अतिक्रमणकारियों ने गंदगी फैला रखी थी, बीआरसी केंद्र की तरफ से अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग की जा रही थी,इसी पर अतिक्रमण हटवाया गया है।