कृपया ध्यान दे, काशीपुर में निकला फ्लैग मार्च। अमृतपाल की जानकारी देने वालों को ईनाम,आश्रय देने पर होगी कार्रवाई।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। देर शांय उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस कुंडेश्वरी चौकी पुलिस व ग्राम चौकीदारों के द्वारा फ्लैग मार्च कुंडेश्वरी गुलजारपुर क्षेत्र में किया गया तथा लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की गई ,
जिसमें पंजाब पुलिस से फरार चल रहे अभियुक्त अमृतपाल ओर उसके साथी पपलप्रीत, हरप्रीत, हरजीत व अन्य के संबंध में सूचना क्षेत्र के लोगों को दी गई तथा सभी लोगों को अवगत कराया गया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पंजाब पुलिस में संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है, तथा उपरोक्त व्यक्ति पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं तथा सभी से अनुरोध किया गया कि उपरोक्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का आश्रय या आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जाए तथा यदि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त व्यक्तियों को किसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते उनको आश्रय उपलब्ध कराते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही उपरोक्त व्यक्तियों से जुड़े किसी भी सोशल अकाउंट को फोलो ना करने के संबंध में बताया गया।