Latest:
उधमसिंह नगर

अभय सिंह बने काशीपुर के एसपी। रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने में उठाए कई अहम कदम,कई बड़ी घटनाओं का खुलासे में भी जीता था जनता का दिल। शासन पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के तेजतर्रार एसपी क्राइम अभय सिंह अब काशीपुर के एसपी नियुक्त हो गये है। अभय सिंह चार माह पहले ही सीओं से प्रोन्नति होकर एसपी बने थे,तब उन्होंने ऊधमसिंहनगर में सीओं सिटी रहते हुए की बड़े खुलासे करके लोगों का दिल जीत लिया था, उन्होंने रुद्रपुर शहर में लगने वाले जाम से भी अपनी कार्यशैली से काफी हद तक निजात दिला दी थी। शासन द्वारा एसपी काशीपुर बनाते जाने से पहले अभय सिंह ने रुद्रपुर में यातायात बिगाड़ रहे ई-रिक्शा के मुख्य चौराहे के साथ नैनीताल हाईवे पर डीडी चौक से इंन्द्रा चौक तक चलने पर प्रतिबंध लगा दिया था,जिसको लेकर काफी विरोध भी हुआ था, लेकिन जनहानि में लिये ग्रे अपने फैसले से अभय सिंह पीछे नहीं हटे,जिसका फायदा रुद्रपुर पंहुचने वालों लोगों का मिल रहा। सीओं रहते उन्होंने शहर के हाईवे पर अतिक्रमण करने वाले फड और ठेले वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की थी, जिससे इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक हाईवे अतिक्रमण मुक्त हो गया था, उनकी पहल पर ही इंद्रा चौक का चौड़ीकरण किया गया,जिससे काफी हद तक जाम से मुक्ति मिली थी। शहर के खेड़ा मोहल्ले में एक बच्चे का फिरौती के लिए हुए अपहरण में अपहरणकर्ता तक पहुंचने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। जिससे बच्चा सकुशल बरामद हुआ था,तो अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

error: Content is protected !!