रुद्रपुर में ठुकराल की फिर गाली देते हुए आडियो वायरल।इस बार हिंदुओं को बता रहे गद्दार,मात-वहनों को दे रहे गाली।पहले भी कई आडियो हो चुकी है वायरल।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में आडियो का जिन्न पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का पीछा नहीं छोड़ रहा है। निकाय चुनावों की सरगर्मियां के बीच उनकी एक और आडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह हिंदुओं को गाली देते नजर आ रहे हैं। उन्हें गद्दार बताने के साथ हिंदू माता-बहनों के खिलाफ भी अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।हालांकि आडियो सत्यता की खबर धमाका पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हुई आडियो
रुद्रपुर में पूर्व की आपत्तिजनक आडियो का सिलसिला विधानसभा चुनाव से पहले से चला आ रहा है।विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जहां आडियो के आधार पर उनका टिकट काट दिया था तो अब निगम के चुनाव से पहले इसका सिलसिला शुरू हो गया है। 11 दिसंबर को उनकी एक आडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे थे,इसको लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, मीना ने उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर भी सौंपी थी,हालके पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था।
इधर बुधवार को उनकी एक आडियो वायरल हुई है, जिसमें वह हिंदुओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।वह हिन्दू पुरुषो के महिलाओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं। निकाय चुनाव से पहले पूर्व विधायक की वायरल हुई आडियो पर लोग जमकर कटाक्ष कर रहे हैं,तो लोग रोष भी जता रहा
है।