आतंकी जगजीत के दो मददगार ऊधमसिंहनगर में गिरफ्तार। पुलिस अन्य साथियों की भी कर रही है तलाश। पुलिस पूछताछ के बाद पुलिस को मिली सफलता।नए साल दिल्ली में हुई आतंकी की गिरफ्तारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर । दिल्ली में पिछले दिनों पकडे गये उधमसिंनगर के आतंकी जगजीत उर्फ जग्गा के साथ मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तंमचें कारतूस व उसने वाहन भी वरामद किए है। पुलिस जगजीत के अन्य मददगारों की भी तलाश में जुटी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जगजीत के मददगारों की गिरफ्तारी देते हुए बताया की नए साल पर दिल्ली की इस्पेशल पुलिस ने जगजीत सिंह उम जग्गा पुत्र गुरूमेल सिंह व नौशाद नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस के पुछताछ में पता चला था की जगजीत उधमसिंनगर के गदरपुर क्षेत्र के ग्राम कोपा कृपाली का रहना वाला है। दिल्ली पुलिस के खुलासे के वाद मामले की जांच की गयी तो पता चला जगजीत हत्या के मामलें में जेल में बंद था. वह कुछ दिनों के लिटे पैरोल पर आया और फरार हो गया, इस मामलें में गदरपुर थाने में केस भी दर्ज था। इधर उधमसिनगर पुलिस ने लगातार उसके मददगारों की तलाश में जुटी थी। उसे कई वार रिमांड पर भी लाया गया था. दो दिन पूर्व जगजीत को रिमांड पर लाकर सितारगंज सेंट्राल जेल में रखकर पूछ ताछ की गयी तो उसने अपने मददगारों के नाम बता दिए। पुलिस के मुताविक गदरपुर मोहल्ला प्रीत कालौनी निवासी चेतन पाहुजा से जगजीत की जेल में ही मुलाकात हुई थी, चेतन जेल से पहले छूटकर आ गया था लेकिन जेल से आने के बाद दोनों की फिर मुलाकात हुई। चेतन ने अपने साथी मोहित ग्रोवर पुत्र निरंजन निवासी आवास विकास से भी जगजीत की मुलाकात कराई थी। दोनों ने जगजीत की भगाने के साथ ही अर्थिक मदद भी की थी। जगजीत पैरोल के दौरान भागकर पहले पंजाब में गये और वाद जगजीत दिल्ली चला गया। वहां पर उसकी मुलकात हल्द्वानी जेल में रहे नौशाद से हुई थी। एसएसपी के मुताविक नौशाद के सम्पर्क विदेशी आतंकवादियों थे। जिनसे सम्पर्क के दौरान नौशाद के विदेशी में रह रहे वडे वडे अपराधियों ने अर्थिक मदद व हथियार उपल्वध कराने से पहले वडी घटना करने की शर्त रखी थी। इसी के चलते नौशाद व जगजीत एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या करने के बाद उसकी वीडियो बनाकर विदेश में रह रहे आतंकवादियों को भेजी थी, जिसके बदले में दोनों को कुछ हथियार व 06 लाख रुपया मिले थे, दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जगजीत के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओं बाजपुर भूपेंद्र भंडारी,एस ओ गदरपुर राजेश पाण्डेय,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह,एस ओ केलाखेड़ा ललित मोहन रावले,एस आई भुवन जोशी, ओमप्रकाश समेत अन्य पुलिस कार्ती मौजूद थे।