किच्छा में इनकाउंटर,एक बदमाश को लगी गोली। हल्द्वानी में ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग में शामिल होने के शक में पुलिस ने बरा में की घेराबंदी। एक गिरफ्तार, घायल अस्पताल में भर्ती।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में तेजी बेखौफ हो रहे बदमाशों पर पुलिस सख्त हो गयी है। किच्छा क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी घायल हो गया है। चर्चा है की हल्द्वानी में सराफ पर हुई फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस वहां गई थी लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक आरोपी घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने बरा से करीब 16 किमी दूर पीलीभीत मार्ग पर स्थित यूपी से सटी सरकड़ा चौकी के पास एक और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को हल्द्वानी के एक सराफ कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि बृहस्पतिवार को नैनीताल पुलिस से ऊधमसिंह नगर की पुलिस को इनपुट मिला था कि बदमाश पुलभट्टा से आगे सितारगंज के पास बरा क्षेत्र में हैं और पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी शुरू कर दी। अपराधियों की घेराबंदी के लिए जिला मुख्यालय के आला पुलिस अधिकारियों समेत किच्छा कोतवाली, पुलभट्टा थाना और सितारगंज कोतवाली की पुलिस को लगाया गया था।