Latest:
उधमसिंह नगर

चालक ही निकला चोर, लाखों के माल से भरा कैंटर बरेली से बरामद। एसएसपी खुलासा करने वाली टीम को दिया पांच हजार का ईनाम।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा क्षेत्र से चार दिन पूर्व चोरी गए लगभग तीस लाख रुपए की कीमत के सेंचुरी पेपर रोल से भरे कैंटर को चालक ने ही चोरी किया था। पुलिस करीब 27 लाख के माल से भरा कैंटर बरामद कर इसका दावा किया है। पुलिस टीम की सफलता पर एसएसपी ने टीम को पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
 एसपीसिटी मनोज कुमार कत्याल ने थाना पुल भट्टा पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना पुल भट्टा के ग्राम बरा फिरोजपुर निवासी कैंटर चालक
 मो0 आरिफ पुत्र मेहंदी हसन ने बीती 29 अक्टूबर की सुबह बताया कि बीते 28 अक्टूबर को सायं 6 बजे  वह अपना  14 टायरा कैन्टर UK06CB-739 ग्राम बरी शिवा ढाबा के पास खडा कर अपने घर फिरोजपुर चला गया। जब वह अगले दिन सुबह 5.बजे के आसपास ढाबे पर पहुचा तो कैन्टर वहाँ नहीं मिला जिसमें सेन्चुरी पेपर मिल के 42  नग पेपर रोल कीमत करीब 27,27,340  लदे हुए थे जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी गए कैंटर चालक ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पास उसके जानने  वाले एक वाहन चालक मो0 मेहंदी हसन ने उसके कैंटर में परिचालक रखने के लिए पूछताछ की थी। कैन्टर चोरी होने के साथ ही उक्त वाहन चालक का मोबाइल नंबर बन्द है ।  कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया  उक्त टीमों द्वारा घटना स्थल बरी फार्म चौकी बरा थाना पुलभट्टा के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तो कैन्टर बरेली रोड की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। एसओजी रुद्रपुर के सर्विलांस की मदद एवं सुराग रसी व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन उर्फ सुहेल  पुत्र स्व0 एजाज अहमद मूल निवासी ग्राम कुन्दरा कचनारी थाना नवाब गंज जिला बरेली हाल निवासी  ग्राम रासबसई दुनका थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष का नाम प्रकाश में आया । पुलिस की गहन छानबीन में पुलिस को जानकारी हुई कि वादी द्वारा जिस वाहन चालक मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन पर शक जाहिर किया गया है के पिता एजाज अहमद की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी माँ ने दुसरी शादी कर ली है और आजकल वह अपनी मौसी शहनाज के साथ ग्राम रासबसई दुनका थाना शाही बरेली में रह रहा है तथा कैन्टर व माल चोरी कर वही ले गया है। उसने अपने पिता का नाम भी एजाज अहमद की जगह बदल कर रफीक अहमद लिखवा लिया है । सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि ग्राम रासबसई में मोहम्मद हसन उर्फ मोहम्मद मेहंदी हसन के घर पर दबिश दी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में उसकी निशादेही पर गांव से ही चोरी गया कैन्टर मय माल के बरामद कर लिया।  घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए आरोपित मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन उर्फ सुहेल  द्वारा घर बनाने के लिए पैसों की जरुरत होने एवं लालच में आने के कारण उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि चोरी गए कैंटर की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है जबकि उसमें लदे सेंचुरी पेपर रोल की कीमत लगभग 28 लाख रुपए है।जिसका पुलिस टीम द्वारा चार दिन के भीतर खुलासा कर दिये जाने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। पुलिस ने कैंटर चोरी के आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। पुलिस टीम में पुल भट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, सुरेंद्र सिंह रिंगवाल,का0 फिरोज खान, इंद्र प्रकाश, गजेंद्र सिंह, आदर्श कुमार, महेंद्र सिंह, जितेंद्र आर्या आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा चोरी गए कैंटर व चोर  के साथ बरामद करने वाली पुलिस टीम।
error: Content is protected !!