उधमसिंह नगर

ठगी के खेल में केलाखेड़ा के दो कबूतरबाज गिरफ्तार। बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का सपना दिखाकर कर चुके हैं करोड़ों की ठगी। रुद्रपुर पुलिस ने दो दबोचे, महिला फरार

नरेन्द्र राठौर।

रुद्रपुर। बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का सपना दिखाकर ठगी का खेल कर रहे केलाखेड़ा के दो कबूतरबाजों को पुलिस ने दबोचा लिया। गिरफ्तार एक आरोपी की पत्नी फरार है। पकड़े गये आरोपी युवाओं से करोड़ों रुपया की ठगी कर चुके है दोनों आरोपी केलाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सीओ आपरेशन आनुशा बडोला ने खुलासा करते हुए बताया  कोतवाली रुद्रपुर में पंजीकृत तीन मुकदमे सम्बन्धित FIR NO 10/2023 धारा 420 IPC. FIR NO-11/2023 धारा 420 IPC व FIR NO-12/2023 धारा 420/506 IPC बनाम 1-खुशवन्त सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम ठोट्पुरा थाना केलाखेड़ा पोस्ट भजुवानगला तहसील बाजपुर जिला, किरन दीप कौर पत्नी खशवन्त सिंह निवासी उपरोक्त 3. मनमोहन जीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बेरिया रोड लखनपुर नियर टांडा बाबा मन्दिर बाजपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियुक्त गणो द्वारा वादी मुकदमा से उनके परिवार के सदस्यों को विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख बीस हजार रुपये, 09 लाख 70 हजार रूपये तथा 12 लाख 17 हजार रूपयों की धोखाधड़ी की गयी। बादीका किसान है, जो कि मध्यम परिवार से सम्बन्ध रखते हैं जिनके द्वारा अपनी जो करण को रूपये दिये गये थे। उपरोक्त अभियुक्त गणो द्वारा अन्य कई व्यक्तियों से के नाम पर लगभग 2- 2.5 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी है जिस सम्बन्ध में जाना बजा पर 08 प्रार्थना पत्रो की जाँच प्रचलित हैं। अत: उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद ऊधम सिंह नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नगर रूद्रपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा नामजद उपरोक्त अभियुक्त गणो मे से अभियुक्तगण 1 खुशवन्त सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम ठोठ्पुरा थाना केलाखेड़ा पोस्ट भजुवानगला तहसील बाजपुर जिला उधमसिंहनगर 2- मनमोहन जीत सिह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बेरिया रोड लखनपुर नियर टांडा बाबा मन्दिर केलाखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया नगया।           यह रही पुलिस टीम 

कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़,एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआइ द्वितीय केसीआर्या, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी दिनेश परिहार, कांस्टेबल उमेश डांगी,विशाल रावत, महिला कांस्टेबल ममता आर्या आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!