तराई में ठंड का कहर,आग का सहारा!4 डिग्री तक पहुंचा न्यूतम तापमान आने कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद कम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। तराई में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ठंड में लोग जहां शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं तो दिन में आग का ही सहारा है,आने वाले सप्ताह में भी ठंड से कुछ राहत की उम्मीद नहीं है,।
शनिवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया,ऊपर से पछुआ हवाओं ने और मुश्किल खड़ी कर रही है, पंतनगर मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ पर हो रही बर्फबारी का असर मैदान में दिख रहा है, जिससे शर्द हवाएं और मुश्किलें बडा रही। तराई में एक जनवरी के बाद अभी तक एक दिन भी धूप के दर्शन नहीं हुए है। मौसम का यही हाल 15 जनवरी तक रहने की उम्मीद है।