तेरह लाख का केमिकल चोरी के मामले में ट्रक मलिक समेत तीन गिरफ्तार। पुलिस ने किया खुलासा,28 ड्रम कैमिकल बरामद।
नरेन्द्र राठौर
ऊधमसिंहनगर में काशीपुर क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित आईजीएल कंपनी से कानपुर भेजा गया करीब तेरह लाख रुपये का केमिकल ट्रक मालिक ने टांडा (रामपुर) में चोरी से बेच दिया। पुलिस ने ट्रक मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोदाम से चोरी किये 26 ड्रम कैमिकल बरामद कर लिए है।
पुराना आवास विकास स्थित शैलसुता लॉजिस्टिक के प्रबंधक शिवशंकर शर्मा ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि काशीपुर की आईजीएल स्पेशलिटी केमिकल कंपनी से 26 अक्तूबर को कानपुर के लिए केमिकल लादा गया था। यह ट्रक 27 अक्तूबर को कानपुर में ग्राहक को मिलना था। लेकिन माल कानपुर नहीं पहुंचा। कंपनी के प्रबंधक की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक राजीव ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री से बाहर निकलने के बाद उसने माल से लदा ट्रक मालिक रुद्रपुर निवासी मो. फरमान को सौंप दिया था। पुलिस ने फरमान से पूछताछ की तो उसने थाना टांडा, जिला रामपुर यूपी के दो लोगों को केमिकल बेचने की बात स्वीकारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी चन्द्र मोहन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के दिशा निर्देश पर आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। आज आईटीआई थाने में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह व सीओ वन्दना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने फरमान पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी ईसापुर मूसापुर थाना ह्यातनगर जिला सम्भल, मोहम्मद अहमद पुत्र रफ्फीउद्दीन निवासी रतुआ नगला थाना टांडा जिला रामपुर तथा अकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने परमानंदपुर स्थित उनके गोदाम से 26 ड्रम कैमिकल के बरामद कर लिए है। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, गिरीश विद्यार्थी, उमेश तोमक्याल शामिल रहे।