पढे,कहा बीच शहर में धधक रही शराब की भट्ठियां। आबाकारी विभाग ने 10 भट्टियों को किया तहस नहस। दो गिरफ्तार,तीन फरार। छः हजार लीटर लाहन नष्ट,1800 सौ लीटर कच्ची शराब बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। आबाकारी विभाग महानगर के बीचो-बीच में कच्ची शराब के बड़े शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। विभाग की टीम ने 10 शराब की भट्टियों को तहस नहस करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
*तो कुर्क जमीन को बेचने के फिराक में सामिया बिल्डर। ग्राहकों से धोखाधड़ी पर रेरा कोर्ट के आदेश पर हुई है कार्रवाई। सामिया ग्रुप पर बैंकों का भी करोड़ों रुपया बकाया। कालौनी में रह रहे लोगों को भी सता रहा घर छिनने का भय। https://khabardhmaka.com/?p=554
टीम ने मौके पर छः हजार लीटर लाहन नष्ट करते हुए 1800 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। कच्ची शराब बनाने वाले तीन मुख्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं
आबाकारी इंस्पेक्टर रुद्रपुर प्रतिमान सिंह कन्याल के मुताबिक रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में नाले पर कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी, उन्होंने टीम के साथ छापेमारी की तो रम्पुरा नाले पर प्रीत बिहार क्षेत्र में दस भट्टियों पर शराब तैयार हो रही थी,टीम ने सभी भट्टियों को तोडते हुए,6000 हजार रुपया लाहन नष्ट कर ,1800 लीटर शराब बरामद की है,टीम ने मौके से दिलीप सिंह पुत्र प्रेमशंकर,नाजिम खां पुत्र जमीन रेशमबाडी रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह 800 रुपया की तहाडी पर काम कर रहे थे, जबकि शराब बनाने का काम गुरुनाम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र जनरैल सिंह, जसविंदर सिंह पुत्र जनरैल सिंह, जसविंदर पुत्र जसमैल निवासी रेशमबाडी के द्वारा किया जाता है। उक्त लोग ही उन्हें तहाडी पर लेकर आते थे, आबकारी टीम को देखकर तीनों फरार हो गये, आबकारी टीम ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है।
इधर टीम ने रायपुर और बिन्दु खेड़ा में भी छापामारी अभियान चलाकर दो लोगों को कचृची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। आबाकारी इंस्पेक्टर रुद्रपुर ने बताया की रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में पकड़ी गयी कच्ची शराब की दस भट्टियों से तैयार शराब रुद्रपुर के विभिन्न मोहल्लों में सप्लाई होती थी।