उधमसिंह नगर

परवेज को लोगों से ज्यादा अपने घर की चिंता।

परवेज की सांसद को चुनौती,

अब चुनाव लड़ें तो नहीं मिलेंगे एक हजार वो

सुनें video ,कल्याणी में पिलर खड़े करके बनाया है मकान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में कल्याणी और बैगुल नदी का गला घोंटने वाले अतिक्रमणकारियों पर हो रही कार्यवाही की तैयारी के बीच भूत बंगला के एक कांग्रेसी नेता का बड़ा बयान समाने आया। कांग्रेस नेता परवेज कुरैशी ने मीडिया के कैमरे पर अपने बयान से सबको चौका दिया। शनिवार को उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने उनकी बात नहीं सुनी, प्रशासन बड़े अतिक्रमणकारियों को बचा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय जिन्हें लोगों ने साढ़े तीन लाख से जिताकर भेजा है,वह दिल्ली में पड़े हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। परवेज यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि सांसद महोदय अभी चुनाव लड़ें तो उन्हें एक हजार वोट भी नहीं मिलेंगे। परवेज ने कहा कि नेताओं सुधर जाओ नहीं तो जनता तुम्हें धूल में मिला देगी। परवेज ने कहा यह सब सीएम धामी के इशारे पर हो रहा है।

इधर लोगों की मानें तो परवेज को लोगों से ज्यादा अपने घर की चिंता सता रही है। बताया जा रहा कि परवेज ने भूत बंगला में पिलर खड़े करके बीच नदी में अपना मकान बना रखा है। प्रशासन ने जो मानक निर्धारित किए हैं, उसके अनुरूप कार्यवाही हुई तो उसका पूरा घर जाना तय है। ऐसे में परवेज जनता को ढाल बनाकर प्रशासन पर दबाव बनाने का काम कर रहा है।

 

 

 

 

error: Content is protected !!