लाल बत्ती पर सवार हो सकते पासी और दत्ता।ऊधमसिंहनगर से दोनों के नाम फाइनल होने की चर्चा।
नरेन्द्र राठौर।
रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव से उत्तराखंड में चल रहे रही पुराने जनाधार वाले नेताओं को साधने की कवायद शुरू हो गयी।माना जा रहा है,की सरकार शीघ्र ही पार्टी के लिए समर्पित नेताओं को लाल बत्ती में सवार कर सकती है। ऊधमसिंहनगर में इसके लिए पूर्व सांसद बलराज पासी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता के नाम चर्चाओं में में है। सूत्रों की मानें तो उत्तम दत्ता को लाल बत्ती देकर भाजपा बंगाली समाज को साधने की कोशिश करेंगी। ऊधमसिंहनगर में बंगाली समाज के लोगों की की विधानसभाओं में अच्छी खासी संख्या है, विधानसभा सभा चुनाव में भी बंगाली समाज के लोगों ने कई जगहों से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था, जिससे बंगाली समाज में नाराज़गी देखी जा रही थी, भाजपा बंगाली समाज के बड़े नेताओं में सुमार उत्तम दत्ता को लाल बत्ती देकर उनकी नाराजगी कम करने की तैयारी कर सकती है। इधर पूर्व सांसद बलराज पासी की बड़े नेताओं में गिनती की जाती है,वह चुनावों में पार्टी के लिए बड़ा चेहरा सावित होते हैं, ऊधमसिंहनगर में भी उनकी अच्छी पकड़ है, लेकिन भाजपा के लिए बड़ा चेहरा होने के बाद पार्टी ने उन्हें बड़े पद बैठने का मौका नहीं दिया है,इस बार उनका यह सपना पूरा हो सकता है, सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने दोनों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। कभी दोनों को लालबत्ती मिलने की घोषणा हो सकती है।