Latest:
उधमसिंह नगर

प्रेमी की बेबफाई से टूटी युवती, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान। प्यार में शादी का बाधा करके मुकर गया था युवक।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। प्यार में बड़े बड़े सपने दिखाने के प्रेमी की बेबफाई से टूटी एक युवती मौत को गले लगा लिया।युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। युवती की मौत परिजनों गमगीन है तो उसकी कहानी सुनने वाला हर कोई सकते में पड़ गया है
यह घटना ऊधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र की है,  शनिवार को वार्ड 13 निवासी  24 वर्षीय युवती का नगर निवासी एक युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने उससे शादी का वायदा भी किया था। परंतु अचानक उसके द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया। पुलिस से शिकायत करने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। यह मामला पूर्व में पुलिस के पास भी पहुंचा था। परिजनों के मुताबिक इसको लेकर युवती काफी समय से मानसिक रुप से परेशान थी। शनिवार को अचानक वह रेलवे पटरी पर पहुंची। इसी दौरान 12.55 बजे टनकपुर से पीलीभीत को जा रही ट्रेन संख्या 05342 के आगे मेलाघाट मार्ग पर पड़ने वाले फाटक से पहले वह कूद गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। इस घटना से मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने इसके लिए आरोपित युवक को जिम्मेदार ठहराते उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!