उधमसिंह नगर

मैट्रोपोलिस हत्याकांड का नौवां आरोपी गिरफ्तार। दीपावली के पटाखे फोड़ने को लेकर हुई थी हत्या। एसएसपी ने घोषित किया था 25 हजार का ईनाम।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। शहर के नैनीताल रोड स्थित मैट्रो पोलिस कालौनी में पटाखे फोड़ने के विवाद यूपी के युवक की जान लेने का नौवां आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने फरार आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ल सीओं पंतनगर तपेश कुमार ने बुधवार को संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बताया की दीपावली के दिन मैट्रो पोलिस कालौनी में पटाखे फोड़ने के विवाद एक युवक कुछ लोगों ने गोली मार दी थी, युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी,इस मामले में छह: लोगों पर हत्या का मामला दर्ज था,वहीं जांच में अन्य लोगों के नाम भी समाने आते थे, जिसमें पुलिस आठ  को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, नौवां आरोपी करन पुत्र बलकार सिंह निवासी गवैया थाना बिलासपुर यूपी फरार चल रहा था, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था, आरोपी को मत दिवस पंतनगर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!